26 जनवरी को यहां होगा खाटूश्याम का महा कीर्तन और निकलेगी भव्य निशान यात्रा

0
राज सरतालिया@
पारा। गत दिवस खाटु वाले श्याम की महाकिर्तन पत्रिका का विमोचन नगर के गणमान्य नगरीको व श्री श्याम मित्र मण्डल के सदस्यो ने किया। साथ ही घर घर जाकर देगे पीले  चावल के साथ अमंत्रण पत्रिका देे रहे है। 26 जनवरी को पारा नगर के बस स्टेण्ड पर रात्री मे 8 बजे खाटु वाले श्याम महाकिर्तन का आयोजन नगर के श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा किया जा रहा हैं। इस प्रोग्राम को लेकर नगरवासीयो सहीत नगर के युवाओ मे खासा उत्साह हे। इसी के चलते आज श्री श्याम महाकिर्तन कि आमत्रण पत्रिका का
विमाचन किया गया। इन पत्रिकाओ को लेकर मण्डल के सदस्य लगातार आसपास के जिले सहीत विभिन्न गांवो का लगातार दोरा कर रहे हे व श्याम के चाहने वालो को इस महा किर्तन कार्यक्रम मे आमंत्रित कर रहे हे। कार्यक्रम मे
बंटी सोनी मक्सी व दुर्गा गामड राजगढ अपनी सुमधुर आवाज के साथ शानदार भजनो कि प्रस्तुति देगे। इससे पुर्व 26 जनवरी की दोपहर मे
स्थानिय शनिमंदिर प्रागण से निशान यात्र भी नगर के प्रमुख मार्गो सेनिकाली जावेगी जो किर्तन स्थल पर समाप्त होगी। रात्री मे महाकिर्तन के
साथ अखण्ड ज्योत के दर्शन व छप्पन भोग के साथ पुष्प व इ़त्र की वर्षा भी कि जावेगी। ही पारा नगर मे भी दिनांक 25 जनवरी को दोपहर मे नगर मे निवेदन यात्रा निकाली जायेगी जिसमे श्रीश्याम मित्र मण्डल के सदस्य घर जा कर पिले चांवल व पत्रिका देकर नगर वासीयो को महा किर्तन मे सहभागीताकरने के लिए अंमत्रित करेगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.