20 जनवरी है आखिरी तारीख, चूक गए तो नहीं उठा सकेंगे इस खेल का रोमांच

0

झाबुआ, एजेंसीः जिले में जनवरी में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 24, 25 व 26 जनवरी को आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें आयोजन हेतु समिति का गठन किया गया है। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी ब्लाक के शासकीय सेवक भाग ले सकते है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के संरक्षण में समिति के अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ है नोडल अधिकारी सुमित मिश्रा, कमांडेंट है।

आयोजन समिति में गिरीश गुप्ता पोलिक्टेनिक कालेज, विवेक पेंटर जिला पंचायत, एजाज कुरैशी, कलेक्टर कार्यालय झाबुआ, मनोज पाठक पीटीआई रामा, नरेश पुरोहित पी.टी.आई कन्या पारा को दायित्व सौंपा गया है।

समिति निर्धारित दिनांक को बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ में आयोजन सम्पन्न करावेगी, जिनके नियम निम्नानुसार रहेगे।

  • यह प्रतियोगिता केवल शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु आयोजित की जा रही है।
    इसमें सिंगल एवं डबल्स प्रतियोगिता आयोजित होगी।
  • एकल के लिए 100 रुपए प्रति एवं डबल्स के लिए 200 रुपए प्रवेश शुल्क जमा कराना अनिवार्य है।
  • प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीयन शुल्क खेल अधिकारी झाबुआ को 20 जनवरी तक जमा कराये।
  • भाग लेने वालों खिलाडियों को आयोजन समिति द्वारा केवल शटल काॅक प्रदान की जावेगी।
  • सभी मैच नाॅक आउट आधार पर खेले जावेगे।
  • समस्त निर्णय समिति के पास सुरक्षित होगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.