2 बाइक की भिड़ंत में युवक की दर्दनाक मौत, दो गंभीर घायल

0

नवनीत त्रिवेदी / गगन पांचाल, कल्याणपुरा

अब से कुछ देर पहले कल्याणपुरा के समीप एजनपूरा रोड पर दो बाईक की आमने सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक  की मौके पर ही मौत हो गई एवं दो अन्य घायल हुए है, मृतक का नाम अजू पिता रतन पारगी उम्र 19 वर्ष निवासी वाडलीपाड़ा थाना कल्याणपुरा बताया जा था है,  जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दिनेश रावत ने बताया कि दोनो घायलों को कल्याणपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु लाया गया है एवं मृतक के शव को   पोस्टपार्टम के लिए भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.