2 करोड़ 91 लाख की लागत से बना रोड पहली ही बारिश में उखड़ा, राहगीर परेशान

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबडी
खरडूबडी से रोटला रोड जो 2017-18 में 2 करोड़ 91लाख की लागत से बनाया गया था जो सडक़ उखड़ रही हैं और कही पर डेमेज भी हो गया है भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। रमेश डामोर जनपद सदस्य इस रोड को ठेकेदार द्वारा मुर्रम और पानी छिडकाव के साथ सही तरीके से पीचिंग नहीं की गई जिसका नतीजा यह हुआ कि रोड वक्त से पहले ही उखड़ गया। पहली ही बारिश में रोड से डामर गायब है और राहगीर परेशान है। इस बारे में भाजयुमो के महामंत्री दिनेश पारगी कहते हैं कि इस रोड से पहले से जयादा वाहनों की आवाजाही हो चुकी है, जिसके चलते खरडूबडी से रोटला होते हुए कालीदेवी के लिए महज 10 किमी पड़ता था। वही इंजीनियर विनोद भूरिया ने कहा कि यह रोड नौ टन भार क्षमता के अनुसार बनाया गया है जो इस रोड से गुजरने वाली गाड़ी अगर क्षमता से ज्यादा वजन लेकर गुजरेगी तो रोड डेमेज होगा और उखड़ सकता है। इस रोड से रेत की भरा हुआ पचास टन का ट्रक निकला है जिससे रोड डेमेज हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.