18 दिनो मे कोरोना डयूटी करते हुऐ 40 पुलिसकर्मी हुऐ कोरोना पाजिटिव , उनके 70 परिजन भी चपेट मे फिर भी कोरोना प्रोटोकॉल नही फालो कर रहे लोग

0

झाबुआ Live डेस्क

कोरोना की मौजूदा लहर से निपटने के लिए बीते 16 अप्रैल से झाबुआ जिले मे कोरोना करफ्यू लगाया गया था तब से लेकर आज दिनांक तक 18 दिन गुजर चुके है …कोरोना रोकधाम के लिए पुलिस सडको पर है ओर सारे प्रयास कर रही है कि आम लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करे ताकी संक्रमण की मौजूदा चैन तोडी जा सके .. लेकिन पुलिस कारवाई के बावजूद कई लोग कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे है जबकि झाबुआ पुलिस के 45 पुलिसकर्मियों की इन 18 दिनो मे रिपोर्ट पाजिटिव आई है इतना ही 70 पुलिस परिजन भी संक्रमण का शिकार हुऐ है .. एसपी आशुतोष गुप्ता लगातार जिले का दौरा कर पुलिसकर्मियों का मनोबल बढा रहे है साथ ही कोरोना से सुरक्षा उपायों को अपनाने की सलाह दे रहे है .. एसपी आशुतोष गुप्ता ने झाबुआ लाइव को बताया कि झाबुआ जिले मे रिकार्ड 295 एफआईआर 188 के अलावा 269,270,51 ( B ) आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत की जा चुकी है इस दौरान 50 डीजे बरामद किये गये साथ ही 4700 लोगो के चालान बिना मास्क पाये जाने पर बनाए गये ओर 6 लाख 70 हजार रूपये की पैनल्टी वसुली गयी ..इस दौरान करीब 1000 लोगो को पुलिस अस्थाई जेल भेज चुकी है तो 50 लोगो को धारा 151 के तहत एसडीएम द्वारा जेल भेजा जा चुका है .. एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आम लोगो मे से कई लोग अभी भी गंभीर नही है इसलिए अब जिलाबदर जैसी कारवाई करने पर विचार किया जा रहा है एसपी ने लोगो से अपील की है कि वे घरो मे रहे ओर कोरोना करफ्यू का सम्मान करें.. तभी हम संक्रमण की चैन को तोड पायेंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.