16 दिसंबर को राष्ट्रीयस्वयं सेवक संघ ने मनाया प्रहार दिवस

0

राज सरतलिया, पारा
रविवार को राष्ट्रीय सेवक संघ की विर सांवरकर शाखा पारा ने अखिल भारतीय प्रहार महायज्ञ दिवस मनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पारा नगर की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विरसावरकर शाखा ने अपने प्रतिदन के कार्यक्रम के अंर्तगत विशेष शाखा लगाकर संघ के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक प्रहार दिवस मनाया। शाखा के इस महायज्ञ में अपनी आहूति देकर प्रत्येक स्वयं सेवक ने अपनी क्षमता अनुसार प्रहार लगाए। गौरतलब है कि 16 दिसम्बर 1971 को भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत को मिली जीत मिली थी। इसी दिन पाकिस्तानी सेना ने भारत के समक्ष ढाका में आत्मसमर्पण किया था। पाकिस्तान के दो टुकड़े कर अलग बांग्लादेश का निर्माण, यह भारत के अतुलनीय पराक्रम के साथ भारत की बड़ी कूटनीतिक विजय थी। इस ऐतिहासिक विजय के बाद वर्षों तक यह दिन ‘विजय दिवस उत्सव’ के रूप में देशभर में धूमधाम से मनाया जाता रहा। इतने वर्षों बाद भी इस अवसर पर देशभर में समारोह आदि आयोजित होते हैं। आरएसएस का उद्देश्य है कि कालान्तर में नई पीढ़ी इसे भूल न जाए इसके लिए संघ की सभी शाखाओं पर इस दिवस को अनूठे ‘अखिल भारतीय प्रहार महायज्ञ’ के रूप में मनाता है। इस अवसर पर सभी स्वयंसेवक अपनी-अपनी शाखाओं में जाकर घंटेभर की शाखा में दंड से प्रहार लगाकर अपनी और से आहुति देते हैं और अपना शारीरिक बल व आत्मबल बढ़ाते हैं। वही प्रहार शब्द का अर्थ है चोट। हर भारत-द्रोही और भारत-विरोधी पर प्रहार। हर बुराई पर प्रहार। यही मांग है। इस अवसर संघ के खंड प्रभारी सहीत संघ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.