14 लाख 80 हजार रुपए के 500-1000 रुपए की पुरानी करेंसी के साथ 3 पुलिस हिरासत में

0

By राजेंद्र शर्मा, ब्यूरो चीफ दाहोद

दाहोद तहसील पंचायत कचहरी के पास जुपिटर मोपेड गाड़ी में भारत सरकार द्वारा रद्द की गई ₹ 500/-  तथा हजार रुपये की नोटों को बदलने आए एक युवक को उसके दो साथीदारों समेत 14 लाख 80 हजार रुपये की नोट,जुपिटर गाडी तथा 3 मोबाईल फ़ोन के साथ गोधरा रेंज की आरआर सेल की टीम को धरदबोचने में कामयाबी मिली है।   मिली जानकारी अनुसार गोधरा रेन्ज आरआर सेल के थाना प्रभारी ए.ए. चौधरी को भारत सरकार द्वारा रद्द की गई 500 और ₹1000 की नोटों के साथ एक युवक दाहोद बदलाने आ रहा है ऐसी खुफिया जानकारी मिलने पर आर आर सेल के थाना प्रभारी ने तहसील पंचायत कचहरी के पास नाकाबंदी कर जुपिटर (मोपेड) गाड़ी के साथ हेमंत कुमार दीपसिंहभाई गोहिल मूल निवासी बावका नया फ़लिया तहसील गरबाडा हाल निवासी जीवनदीप सोसायटी दाहोद को पकड़कर उसकी तलाशी लेने पर जुपिटर गाड़ी जिसका नंबर जीजे 20 एबी 6499 की डिक्की मे रखें 14 लाख 80 हजार रुपये कि रद्द की गई। नोटों के साथ पकड़ लिया था पकड़े गए हेमंत की थाने में लाकर घनिष्ठ पूछताछ करने पर उसने यह नोटे नवलसिंह भाई सोमजीभाई भाभोर निवासी अभलोड धोलादाता फलिया तहसील गरबाडा एवं रमेश मगनभाई परमार निवासी अभलोड लिंबु फ़लिया तहसील गरबाडा के पास से बदलाने के लिए ली थी।  तत्पश्चात आर आर सेल की टीम ने उपरोक्त दोनों युवकों को उनके निवास स्थान पर से पकड कर थाने में लाकर यह रद्द की गई नोटे कहां से लाए थे किसके पास बदलाने लाये थे इस दिशा में आगे की जांच में जुट गई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.