14 लाख से निर्मित तालाब चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, नहीं टिकी पानी की बूंद, ग्रामीण की उम्मीद हुई धूमिल

0


सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
रामा ब्लॉक के तहत ग्राम पंचायत बड़ाधांधलपुरा में ऋषिया माल में वर्ष 2019 में तालाब का निर्माण कार्य किया गया। 14 लाख रुपए की लागत से निर्मित हुए तालाब के बाद ग्रामीणों को उम्मीद थी कि बारिश के दिनों में यह तालाब लबालब भर जाएगा और उन्हें पानी की आपूर्ति होती रहेगी, लेकिन उनकी यह उम्मीद इस वर्ष मूसलाधार बारिश के बाद भी धूमिल हो गई। तालाब में जमकर भ्रष्टाचार जिम्मेदार अधिकारियों-ठेकेदार ने मिलीभगत कर किया तभी तो अक्टूबर माह में भी पानी की एक बूंद भी तालाब में नजर नहीं आ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि इस बारिश के चलते तालाब में पानी स्टोरेज रहेगा और शीत ऋतु में गेहूं-चने की फसलों की सिंचाई के साथ गरमी के दिनों में मवेशियों को भी पानी की कमी नहीं आएगी, लेकिन तालाब में हुए जमकर भ्रष्टाचार के बाद भी अधिकारी अभी तक जांच हेतु नहीं पहुंचे हैं। ग्रामीण वेलसिंह सिंगार, मूनसिंग भाबोर, अनसिंह भाभोर, गोपाल सिंगार, माना भाभोर, मदन बिलवाल, वरिया बिलवाल, मूनसिंह बिलवाल ने कहा कि 14 लाख की लागत से निर्मित इस तालाब में भरपूर बारिश के बाद भी पानी नहीं रुका, इसकी उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए। अन्यथा वे आंदोलन को बाध्य होंगे।
इस संबंध में सीईओ एमएल टांक ने कहा कि पूरा मामला क्या है मुझे नहीं पता, सहायक यंत्री को भेज मामला दिखवाता हूं। उच्चाधिकारियों को मामले का संज्ञान करवाया जाएगा।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.