12/9 चौथी बरसी; आंखे नम हुई, पीड़ित परिवार रो-रोककर बिलखता रहा, हादसे की यादे हुई ताजा

0

सलमान शैख़@ पेटलावद
12 सितंबर को हुए दर्दनाक हादसे में लोगो को बहुत दर्द हुआ है और वह दर्द आज भी उनकी आंखो में नजर आ रहा है। आज सुबह से पीडि़त परिवार जब पूजा-अर्चना करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे। तब किसी की आंखो में आंसू तो कोई रो-रोकर बिलख रहा था। हर किसी के आंख नम सी नजर आई। जिससे उस दिन हुए हादसे की यादे ताजा हो गई।

इसी के साथ जयस, अजाक्स, आकास, एमराल्ड जूनियर कॉलेज, आदर्श पब्लिक स्कूल, सेंट मेरी स्कूल सहित कई सामाजिक संगठनों ने भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की।


फिजिक्स कोचिंग क्लासेस के बच्चो ने बनाई रंगोली-
ब्लास्ट की चौथी बरसी पर सबसे पहले फिजिक्स कोचिंग क्लासेस के छात्र-छात्राएं श्रद्धांजली चौक पर पहुंचे। यहां उन्होनेंं सबसे पहले दिवंगत आत्माओ की याद में फूलो की पत्तियो से आकर्षक रंगोली बनाई। इसके बाद मोमबत्ती जलाकर और गायत्री मंत्र का जाप करकर सभी दिवंगतो की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान कोचिंग संचालक महेंद्रसिंह की अहम भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.