विपुल पांचाल@ झाबुआ Live
सीएसजे क्लब द्वारा दिनाँक 24 दिसम्बर से 27 तक स्थानीय शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ के खेल मैदान पर आयोजित होने वाले अंतरविभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2020 के आयोजन की तैयारियों के लिए सभी टीमो के कप्तानों, सलाहकार, मार्गदर्शकों की संयुक्त बैठक कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में क्लब के अध्यक्ष श्री नजरू मेड़ा की अध्यक्षता सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में क्लब द्वारा सभी विभागों की आमंत्रित टीमो के कप्तानो ने भाग लिया, इस अवसर पर कुल 16 से 20 विभागीय टीमो 11वे संस्करण में भाग लेवेगी। विजेता टीम को पुरस्कार 10000/-रुपये ,स्वर्गीय विजय परमार(पुलिस आरक्षक) की स्मृति में, शिक्षक श्री राजेन्द्र परमार की और से व उप विजेता टीम को 5000/-रुपये ,अभिभाषक इलेवन के कप्तान स्वप्निल सक्सेना की और से। विजेता व उपविजेता टीमो को रोटरी क्लब झाबुआ के उमंग सक्सेना की और से ट्रॉफी प्रदान की जावेगी। क्लब के सभी कर्मचारियों को मोमेंटो सी एस जे क्लब के संरक्षक व मार्गदर्शक श्री रवींद्र तंवर उर्फ दरबार की और से प्रदान किये जावेंगे। इसी तरह 1-मैन ऑफ द सिरीज़ की ट्रॉफी श्री एजाज मोहम्मद कुरैशी की और से, 2-बेस्ट बल्लेबाज ऑफ टूर्नामेंट की ट्रॉफी – ट्राइबल इलेवन के संरक्षक श्री राघवेंद्र सिंह सिसौदिया की और से,3-बेस्ट गेंदबाज ऑफ टूर्नामेंट की ट्रॉफी श्री राजेन्द्र अमलियार संरक्षक व कप्तान फ़ॉरेस्ट इलेवन,4- बेस्ट विकेट कीपर की ट्रॉफी सेवानिवृत्त श्री यशवंत त्रिवेदी जी की और से,5-बेस्ट फील्डर ऑफ टूर्नामेंट की ट्रॉफी श्री मनीष वरदिया, रीडर टू एस डी एम झाबुआ व उप कप्तान मिक्स इलेवन, 6-फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी श्री अजय कोड़े की और से पूर्व स्टेनो जिला पंचायत झाबुआ ,
7-प्रतियोगिता की सभी गेंदे श्री हिम्मत देवलिया ,पटवारी संघ झाबुआ की और से प्रदान की जावेगी।
जिले की प्रतिभाओं का सम्मान सी एस जे क्लब की और से :- पूर्व वर्षो की भांति
सी एस जे क्लब की और से जिले की युवा प्रतिभाओ जिन्होंने राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर जिले का परचम लहराया । उनका सम्मान सी एस जे क्लब की और से मोमेंटो व ट्रैक शूट रोटरी झाबुआ की और से प्रदान कर सम्मानित किया जावेगा। आयोजित प्रतियोगिता में कील कोरोना अभियान के तहत मास्क व सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था क्लब की और से की जावेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्राइबल इलेवन के कप्तान श्री राघवेंद्र सिसौदिया द्वारा सफल आयोजन हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। वन इलेवन के संरक्षक श्री राजेन्द्र अमलियार द्वारा क्लब द्वारा वर्षो से कर्मचारियों में खेल भावना,तनावरहित जीवन यापन संबंधित फायदे गिनाये। क्लब के वरिष्ठ श्री संजय सोलंकी,सहायक सांख्यिकी अधिकारी द्वारा अधिकारी व कर्मचारियों में आपसी समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया। पुलिस इलेवन टीम के मुख्य रणनीतिकार रतन मोरी द्वारा शासकीय कार्यालयों में अनावश्यक बोझ व टफ जीवन शैली के बीच इस तरह के आयोजन के महत्व को प्रतिपादित किया। अभिभाषक इलेवन के भीष्म पितामह श्री स्वप्निल सक्सेना द्वारा कर्मचारियों का ज्यादा से ज्यादा सहभागिता पर जोर दिया। क्लब के वरिष्ठ सदस्य एजाज कुरेशी द्वारा वरिष्ठ सदस्यों के खेल के जरिये स्वास्थ्य के सुधार पर जोर दिया। मुख्य सहयोगी संदीप हिहोर द्वारा क्लब से जुड़ने के बाद मिलने वाले लाभों को विस्तार से बताया। उमंग सक्सेना रोटरी क्लब द्वारा हरसंभव सहयोग प्रदान करने की सहर्ष सहमति दी। विनोद खतेडिया कप्तान अधीक्षक इलेवन द्वारा क्लब द्वारा जो भी जिम्मेदारी सौपने पर ईमानदारीपुर्वक पूरा करने की भावना व्यक्त की। सी इस जे क्लब के कप्तान श्री भूपेंद्र बर्डे द्वारा सभी टीमो के कप्तानो को तय किट व अनुशासन में रहने व सुझाव दिए । 05 दिसंबर 20 तक 5000/-एंट्रीफीस जमा करने हेतु अनुरोध किया।
नरेशराज पुरोहित क्लब के कोच व अंपायर पैनल के मुख्य अंपायर द्वारा क्लब द्वारा निर्धारित नियम,समय,ओवर(8-8), प्लेयर्स डिटेल्स,आदि को विस्तार से बताया। जिला पंचायत (ग्रामीण विकास)इलेवन के मुख्य रणनीतिकार,क्लब के सलाहकार श्री विवेक पेंटर द्वारा तय नियमो का कड़ाई से पालन किये जाने हेतु सभी टीमो से आग्रह किया। रिंकू चौहान उपकप्तान ग्रामीण विकास ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
क्लब के रचयिता व संरक्षक श्री जितेंद्र शक्तावत उर्फ लाला कप्तान द्वारा इस प्रदेशस्तरीय विभागीय आयोजन के उद्देश्य , महत्व, आजतक किये आयोजनों के बारे में विस्तार से बताया। पूर्व आयोजन से इस वर्ष और बेहतर करने हेतु सभी कप्तानो, सलाहकार, मार्गदर्शक साथियो से सहयोग हेतु अपील की। आयोजन के अध्यक्ष श्री नजरू मेड़ा द्वारा अब तक सभी टीमो के सहयोग की प्रसंशा की, सभी टीम बेहतर खेले,मन लगाकर खेले,खेल भावना से खेले,अनुशासन में खेले।
अंत मे मिक्स इलेवन के मेंटर ,क्लब के सदस्य श्री एस एस गामड़ द्वारा शासकीय कर्मचारियों व अधिकारियों के बीच क्लब सेतु का काम कर रहा है कि उपमा दी। कैसे यह आयोजन प्रदेश में नजीर बना?आयोजन के मूलभूत सिद्धान्त का विस्तार पूर्वक बखान किया। सभी टीमो से समय का ध्यान रखने हेतु सलाह दी।
इस अवसर पर योगेश मुनिया,खेमू मेड़ा, दिनेश डुडवे,राहुल सोलंकी,वरिष्ठ सदस्य व अंपायर विनोद बड़ई, गजेंद्र चंद्रावत,राजेन्द्र परमार,शक्ति चौहान, मनीष वरदिया, अजय कोड़े, कलेक्टोरेट अधीक्षक श्री नरेंद्र परमार,कलेक्टर स्टेनो श्री रितेश डामोर,अजय रामावत,सुनील शुक्ला,अशोक चौहान, जिला नाजीर श्री राकेश सोनी , कलेक्टर स्थापना सहायक श्री भरत व्यास,भूपेंद्र मेड़ा, संतोष डुडवे,कमलेश जैन,विजय गणावा, प्रेम डेनियल, रिंकू चौहान,प्रदीप रामावत ,अर्पित तिवारी ,कपिल साहू,आदि उपस्थित थे। आयोजन का संचालन श्री सवे सिंह गामड़ व आभार क्लब विशेष सहयोगी श्री रितेश डामोर,कलेक्टर स्टेनो द्वारा माना गया। उक्त जानकारी क्लब के सचिव प्रदीप रामावत द्वारा दी गई।