10 अप्रैल भारत बंद को लेकर एसडीएम ने पुलिस चौकी पर सुरक्षा समिति की ली बैठक

May

झाबुआ लाइव के लिए करवड़ से राहुल पाटीदार की रिपोर्ट-
10 अप्रैल को भारत बंद की अफवाहों को मद्देनजर एसडीएम आईएएस हर्षल पंचोली द्वारा करवड चौकी में सुरक्षा समिति गठित की गई। वह गांव के नागरिकों से विचार विमर्श कर गांव की समस्या व 10 अप्रैल के बंद की अफवाह के बारे में जानने की हिदायत दी। वहीं मोबाइल-वाट्सएप सोशल मीडिया पर झूठी खबरों पर फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने की बात उपस्थित नागरिकों से कही। इसके अलावा गांव की अन्य समस्या अतिक्रमण, पेयजल समस्या आदि के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही बस स्टैंड निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि पर आवंटित करने की भी बात कही। इस अवसर पर एसडीओपी आरआर अवास्या, सरपंच शांतिबाइ सोलंकी, मंडल अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, चौकी प्रभारी महावीर विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।