झाबुआ, हमारे प्रतिनिधि: पेंशन शिविर में शुक्रवार को 20 प्रकरण प्रस्तृत किये गये जिसमें से 10 प्रकरणों का निराकरण किया गया। पेंशन संबंधी समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए सेवा निवृत्त शासकीय सेवको की समस्याओं का समाधान भी शिविर में किया गया।
इसके पहले गुरूवार को को आयोजित पेंशन शिविर में 14 प्रकरण प्रस्तुत किये गये जिसमें से 5 प्रकरणों का निराकरण किया गया। शिविर में जिला पेंशन अधिकारी श्री बलराम चौहान कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड, सहायक पेंशन अधिकारी श्री साकला, सहायक लेखा अधिकारी श्री जितेन्द्र शाह एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा पेंशन प्रकरणो के निराकरण की कार्यवाही की गई।