कलेक्टर के पास पहुंची छात्राएं आखिर क्यों रोने लगी…? See Video..

0

दिनेश वर्मा, झाबुआ

मेघनगर की कस्तूरबा आश्रम की बालिकाओं ने अपनी ही अधीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। अधीक्षक की शिकायत लेकर आज सुबह कलेक्टर कार्यालय जा पहुंची छात्राओं ने पहले वह जाकर कुछ समय धरने पर बैठ गई और फिर कलेक्टर प्रबल सिपाहा से गुहार लगाते हुए कहा कि उनके कस्तूरबा आश्रम की संचालिका सरोज मेडा उन्हें हमेशा प्रताडि़त करती है साथ ही उनकी पढ़ाई भी ठीक नहीं जो पा रही है खाना भी सही नही मिलता और उनके परिवार के जेंट्स सदस्य भी आते रहते है जब उनकी यह शिकायत आवेदन देकर की तो मेडम द्वारा हमारे परिवार को बुलवाकर हमें धमकी दी है। अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग छात्राओं ने की है।
)

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.