हिन्दू-मुस्लिम मिलकर मनाते है नवरात्र पर्व, पूर्णिमा तक रोजाना अलग अलग रुपों में सजाया जाता है गरबा पांडाल

0

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
रायपुरिया के झाबुआ रोड तिराहे पर हाट बाजार मैदान में पूर्णिमा तक मां की आराधना और गरबा कार्यक्रम आयोजित होता है इस गरबा पांडाल को हिन्दू और मुस्लिम दोनों धर्म को मानने वाले सजाते हे पांडाल के निर्माण में भी मिल-जुल कर सहयोग करते हे जिससे ये गरबा कार्यक्रम एकजुटता का भी परिचय देता है। इस गरबा पांडाल में रोजाना अलग अलग रूप में रंगोली और कई क्विंटल फूलों से सजाया जाता है यह पांडाल रायपुरिया वासियों के साथ ही आसपास के ग्रामवासियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहता है। रायपुरिया के व्यापारी और भाजपा मंडल के कोषाध्यक्ष महावीर सेठ इस गरबा आयोजन के मार्गदर्शक होते है उनके सहयोग में उनकी पूरी टीम के साथ रायपुरिया के जनप्रतिनिधि, पत्रकार भी सहयोगी होते है। यह कार्यक्रम एकम से शुरू होकर पूर्णिमा को संपन्न होता है इस बीच रोजाना यहां शाम से रात 12 बजे तक रंगारंग गरबों का आयोजन होता है। गरबा शुरू होने और गरबा पूर्ण होने के बाद मां की आरती का आयोजन किया जाता है।
ग्राम पंचायत भी करती है पूरा सहयोग
ग्राम में होने वाले इस रंगारंग कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में पूरा ग्राम पंचायत रायपुरिया पूरा सहयोग करती है ग्राम का तिराहा स्वच्छ और सुन्दर लगे इसके लिए तिराहे पर बने फौवारे में आकर्षक लाइटिंग और पांडाल में स्वच्छता बनाये रखने में और व्यवस्था में पूरा सहयोग करती है इन सभी में ग्राम के सरपंच सुखराम मेडा बड़ी सिद्धत और मेहनत से जुड़े रहते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.