राज सरतालिया@पारा
गत शुक्रवार की रात्री मे पारा क्षेत्र के तमाम हिन्दुवादी संगठनो ने एक जुट होकर हिन्दुधर्म के देवी देवता व ग्रन्थो के विरुद्ध आदिवासी एकता परिषद पारा नामक वाटस्अप ग्रुप पर दुषप्रचार करने व अपमान जनक टिप्पणी करने वाले शिक्षक छोटुसिह डुडवे पर पुलिस चौकी पारा पर आवेदन देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार पारा नगर निवासी व ग्राम मातासुला मे पदस्थ शिक्षक छोटुसिह डुडवे विगत कई दिनो से आदीवासी एकता परिषद पारा नामक वाटस्अप ग्रुप के माध्यम से हिन्दु देवी देवता व ग्रन्थो पर अभद्र टिप्पणी कर दुषप्रचार कर रहा था । जिसे कई बार हिन्दुवादी संगठनो ने व उनके क्षेत्र प्रमुखो ने समझाया किन्तु शिक्षक डुडवे पर इसका कोई असर नही हुआ उलटे दुषप्रचार करने की गति ओर तेज कर दी। विगत दिनो भी कुछ ऐसी ही वाटस्अप गुप पर अशोभनीय प्रचार करने के कारण क्षेत्र व नगर तमाम हिन्दुवादी संगठन धर्म रक्षक समिति पारा, हिन्दु युवा जनजातीय संगठन,सर्व हिन्दु समाज व हिन्दु जागरण मंच पारा के कार्यकर्ताओ ने एक जुट होकर मय सबुत वाटस्अप ग्रुप के स्क्रीन शाॅट कि छाया प्रति लेकर पुलिस चैकी पारा देर रात्री मे सेकडो की संख्या मे पहुच कर एएसआई मिथीलेश वाजपेयी को ज्ञापन देकर शिक्षक छोटुसिह डुडवे पर शिघ्र कारवाही करने कि मांग कि। ज्ञापन मे कहा कि शिक्षक डुडवे के इस अशोभनीय कृत्य से समग्र हिन्दु समाज की भावनाए आहत हुई हे। बाद मे शिक्षक डुडवे को पुलिस ने थाना कोतवाली झाबुआ पर बुलाकर पुछताछ कि जिसमे शिक्षक डुडवे ने अपनी गलती स्विकार कि व आगे से इस प्रकार की गलती नही करने का आश्वास्न देकर माफी मांगी। पुलिस ने भी हिदायत देकर आवेदन को सुरक्षित रख लिया हे।
यह लिखा ग्रुप पर– शिक्षक छोटुसिह डुडवे ने आदीवासी एकता परिषद पारा नामक वाटस्अप ग्रुप पर लिखा की भगवान राम,रामायण श्रीमद् भागवात गीता, पुराण व वैदिक संस्कृती सब काल्पनीक व झुठे हैै। ये सभी उस जमाने के उपन्यास हे। इनके चक्कर मे अंध श्रद्धा पल व बढ रहा है।)
Trending
- झाबुआ के नए एसपी होंगे 2012 बैच के आईपीएस शिवदयाल सिंह, पदभार किया ग्रहण
- विद्युत कर्मचारी संगठन की डीसी स्रोत की बैठक हुई
- गायत्री गोपाल गोशाला में किया पौधारोपण, आय-व्यय का ब्योरा भी दिया
- नवागत एसपी ने आलीराजपुर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया
- 14वे नवरात्रि महोत्सव को लेकर श्री संकट मोचन मित्र मंडल की बैठक सम्पन्न
- सांसद अनीता नागरसिंह चौहान ने ‘वोकल फॉर लोकल’ पर की बैठक, व्यापारियों को किया संबोधित
- विभिन्न समाजों के धर्म प्रमुखों ने ली बाल विवाह रोकथाम की शपथ
- सेव अर्थ मिशन और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मिलाया हाथ, 2040 तक 3000 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य
- तालाब में डूबने से 30 वर्षीय युवक की मौत
- वयोश्री योजना के तहत जोबट में परीक्षण शिविर का आयोजन किया