राज सरतालिया@पारा
गत शुक्रवार की रात्री मे पारा क्षेत्र के तमाम हिन्दुवादी संगठनो ने एक जुट होकर हिन्दुधर्म के देवी देवता व ग्रन्थो के विरुद्ध आदिवासी एकता परिषद पारा नामक वाटस्अप ग्रुप पर दुषप्रचार करने व अपमान जनक टिप्पणी करने वाले शिक्षक छोटुसिह डुडवे पर पुलिस चौकी पारा पर आवेदन देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार पारा नगर निवासी व ग्राम मातासुला मे पदस्थ शिक्षक छोटुसिह डुडवे विगत कई दिनो से आदीवासी एकता परिषद पारा नामक वाटस्अप ग्रुप के माध्यम से हिन्दु देवी देवता व ग्रन्थो पर अभद्र टिप्पणी कर दुषप्रचार कर रहा था । जिसे कई बार हिन्दुवादी संगठनो ने व उनके क्षेत्र प्रमुखो ने समझाया किन्तु शिक्षक डुडवे पर इसका कोई असर नही हुआ उलटे दुषप्रचार करने की गति ओर तेज कर दी। विगत दिनो भी कुछ ऐसी ही वाटस्अप गुप पर अशोभनीय प्रचार करने के कारण क्षेत्र व नगर तमाम हिन्दुवादी संगठन धर्म रक्षक समिति पारा, हिन्दु युवा जनजातीय संगठन,सर्व हिन्दु समाज व हिन्दु जागरण मंच पारा के कार्यकर्ताओ ने एक जुट होकर मय सबुत वाटस्अप ग्रुप के स्क्रीन शाॅट कि छाया प्रति लेकर पुलिस चैकी पारा देर रात्री मे सेकडो की संख्या मे पहुच कर एएसआई मिथीलेश वाजपेयी को ज्ञापन देकर शिक्षक छोटुसिह डुडवे पर शिघ्र कारवाही करने कि मांग कि। ज्ञापन मे कहा कि शिक्षक डुडवे के इस अशोभनीय कृत्य से समग्र हिन्दु समाज की भावनाए आहत हुई हे। बाद मे शिक्षक डुडवे को पुलिस ने थाना कोतवाली झाबुआ पर बुलाकर पुछताछ कि जिसमे शिक्षक डुडवे ने अपनी गलती स्विकार कि व आगे से इस प्रकार की गलती नही करने का आश्वास्न देकर माफी मांगी। पुलिस ने भी हिदायत देकर आवेदन को सुरक्षित रख लिया हे।
यह लिखा ग्रुप पर– शिक्षक छोटुसिह डुडवे ने आदीवासी एकता परिषद पारा नामक वाटस्अप ग्रुप पर लिखा की भगवान राम,रामायण श्रीमद् भागवात गीता, पुराण व वैदिक संस्कृती सब काल्पनीक व झुठे हैै। ये सभी उस जमाने के उपन्यास हे। इनके चक्कर मे अंध श्रद्धा पल व बढ रहा है।)
Trending
- श्रेष्ठता पद से नहीं, आचरण से स्थापित होती है : नागर सिंह चौहान
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- ईसा मसीह के जीवन से हमें भी सेवा भावना सीखना चाहिए : सेना पटेल
- जन सुनवाई में हुई ईंट भट्टों से फैल रहे प्रदूषण की शिकायत के बाद जांच शुरू
- मसीही समाज ने बड़ा दिन और क्रिसमस पर्व उत्साह से मनाया
- आदिवासी संस्कृति पर संकट और अवैध धर्मांतरण के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने सौंपा ज्ञापन
- पुण्य तिथि पर गोशाला में गौ सेवा की, गायों को हरी सब्जी और गुड़ चना खिलाया
- वालपुर में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई
- बजरंग दल ने निकाला शौर्य संचलन, बड़ी संख्या में शामिल हुए युवा
- गड़ावदिया गुरुजी की पदयात्रा ; गांव-गांव में फैलेगा हिंदुत्व जागरण का संदेश