नेशनल हाइवे अहमदाबाद – बैतुल पर झाबुआ जिले के पिटोल के समीप रेत से भरा एक ट्रक ने अचानक आग पकड ली ओर देखते ही देखते ट्रक जलकर राख हो गया .. घटना करीब 1 घंटे पहले की है .. हाइवे पर आग लगने से दोनो ओर थोडी देर के लिए जाम लग गया था .. आग चलते ही ट्रक चालक ओर परिचालक ट्रक से कूदकर फरार हो गये थे । पिटोल पुलिस मोके पर पहुंची है ।