भूपेंद्र सिंह नायक, पिटोल
देशभर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया ग्राम पिटोल में भी यह पर्व उल्लास के साथ मनाया। आजादी के 70 वर्ष बाद पहली बार पूर्ण हो गए खेल मैदान पर सभी स्कूल के बालक एवं बालिकाओं प्रभात फेरी के बाद पहुंचे वहां पर गांव के सरपंच काना गुंडिया शहीद पंचायत के सभी पंचों ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात सरपंच काना गुंडिया द्वारा बच्चों उद्बोधन दिया। इसी कड़ी में पिटोल की उस उपसरपंच दिनेश मेवाड, पत्रकार भूपेंद्र नायक, पत्रकार ठाकुर निर्भयसिंह द्वारा भी बच्चों को संबोधित किया, जिसमें देश एवं गांव के विकास की बात कही गई। इस कार्यक्रम में गांव के सभी सरकारी एवं लड़ी स्कूलों के छात्र और छात्राएं सम्मिलित होते हैं। ध्वजारोहण के पश्चात सभी स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुति दी गई। वहीं कई बालक बालिकाओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किए गए। ग्राम पंचायत इस कार्यक्रम को आयोजित कर सभी बच्चों को पुरस्कार भी वितरण करती है। इस कार्यक्रम को इस बार तीन वर्गों में विभाजित किया गया था प्राथमिक मीडिल हाई सेकेंडरी के बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में विभाजित किया था। इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को गांव के गणमान्य गिरी द्वारा नगद राशि भी दी जाती है एवं पंचायत द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिए जाते हैं। इस कार्यक्रम में प्राथमिक वर्ग में प्रथम पुरस्कार पायल मेडा एंड पार्टी डांस पार्टी सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल ने जीता। वहीं द्वितीय स्थान भैरवी नामदेव सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, तृतीय पुरस्कार महिमा एंड पार्टी शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय ने प्राप्त किया। वहीं माध्यमिक वर्ग में प्रथम ऋतुराज नायक एंड पार्टी संत आसाराम गुरुकुल द्वितीय पुरस्कार नैना एंड पार्टी कन्या माध्यमिक शाला तृतीय मोहिता मेवाड़ एंड पार्टी किड्स जोन पब्लिक स्कूल हाई सेकेंडरी वर्ग में ममता कसना शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं जीता। मध्य प्रदेश गान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में पिटोल के पास गांव कालाकोट के उभरते लोक गायक गमर बवेरिया द्वारा शानदार राष्ट्रीय गीत पर शानदार प्रस्तुति दी गई। यह बालक भी पिटोल हर सेकेंडरी का छात्र रहा है। इस कार्यक्रम में सुधीर चौहान को विशेष सम्मान से नवाजा गया जिसमें सुधीर चौहान ने आभाव में रहते हुए भी शिक्षक कार्य किया और शिक्षक रहते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखें और एमपीपीएससी में प्रशासनिक पद पर प्रथम पड़ाव पार कर अपने गांव पिटोल का नाम रोशन किया। इस कार्यक्रम का संचालन सुधीर चौहान एवं भूपेंद्र नायक ने किया और आभार डॉक्टर हंसराज नायक ने मानव
7 वर्षों से पिटोल की पहचान बन गया है संजय अरोड़ा
विगत 17 वर्षों से 26 जनवरी को संजय अरोड़ा अपने दिल को रेस्टोरेंट पर तिरंगे एवं खोलो रनगोली से सजाते हैं और सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक सभी को स्वल्पाहार में पोहा जलेबी का नि:शुल्क नाश्ता कर आते हैं। सुबह स्वल्पाहार करने आय आगंतुकों का ढोल बजाकर स्वागत करते हैं। पूरे गांव में घर घर जाकर स्वल्पाहार करने के लिए न्योता देते है। पिटोल सहित आसपास के सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुपों में भी सभी को निमंत्रण देते हैं। उनके इस कार्य में उनके परिवार और दोस्त भी सहयोग करते हैं नेशनल हाईवे से गुजरने वाले सभी गाड़ी ड्राइवरों और मुसाफिरों को भी मुफ्त में नाश्ता कर आते हैं। संजय के इस देश भक्ति का हर कोई कायल है जैसा अपने रेस्टोरेंट का नाम दिल खुश है वैसे ही संजय का दिल भी इस कार्य के लिए बढ़ा है जो हमेशा सबको खुश रखता है।
)