हम प्रशासन को सहयोग देने के लिए तैयार; लेकिन हमे ही धमकियां मिल रही; पारा नगर के लोग मिले कलेक्टर से

0

अशोक बलसोरा@ झाबुआ Live
कोरोना वायरस की वजह से एक ओर जहां पूरा देश परेशान है और एकजुटता से लड़ाई लड़ रहा है। वहीं, दूसरी ओर इस माहौल में एसडीएम और जनता के बीच जो समन्वय नही बन पा रहा है।
मामला पारा नगर का है। जहां के लोगो का आरोप है कि एसडीएम द्वारा जनता से दुर्व्यवहार किया जा रहा है। साथ ही अनर्गल धमकी भी दी जा रही हैं। पारा नगरवासी इसी को लेकर कल कलेक्टर प्रबल सिपाहा से मिले और एक शिकायती ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया गया कि पारा नगर कोरोना से जूझ रहा है, जब 7 दिन का लॉक डाउन किया गया था तो कन्टेन्टमेंट झोन ओर बफर झोन में भी लोग आवाजाही कर रहे थे, वहीं लोगो का भी बेवजह घूमना जारी रहा। इसी के साथ कई दुकानदारों ने चोरी छुपे दुकाने खोली। लोगो का कहना है कि अगर लॉक डाउन किया जाय तो पूरी तरह से किया जाए। साथ ही जहां सख्ती बताना चाहिए वहां सख्ती दिखाई जाएं। हम नगरवासी प्रशासन को हर तरह से सहयोग देने के लिए तैयार है।
यह बोले कलेक्टर-
इस सम्बंध में कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने बताया कि बाकी उन्हें पारा नगरवासियों ने ज्ञापन दिया है। एसडीएम को संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.