हमें हर हाल में पूर्ण साक्षर होना चाहिए : अशोक बलसोरा

0

थांदला। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर थांदला तहसील के अंतर्गत नरसिंहपुरा में प्रधान जिला न्यायाधीश विधि सक्सेना के मार्गदर्शन एवम सचिव हेमंत सिंह के निर्देशन में विधिक सेवा प्राधिकरण के वॉलिंटियर्स के द्वारा साक्षरता दिवस मनाया गया इस अवसर पर झाबुआ जिले में थांदला तहसील के नरसिंहपुरा में प्रणामी मंदिर प्रांगण में सैकड़ो महिला की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर पेरालीगल वॉलिंटियर्स के रूप में डॉक्टर एमएल फुल पगार और डॉक्टर अशोक बलसोरा एव सविता गुप्ता ने अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर सैकड़ो महिलाओं एवं बालक बालिकाओं के बीच साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें बताया कि हमें हर हाल में पूर्ण साक्षर होना चाहिए साक्षर केवल किताब ज्ञान से ही नहीं प्राप्त होता है अपितु हमें व्यावहारिक सामाजिक एवं तमाम प्रकार के क्रियाकलाबों के बारे में भी निपुण होना चाहिए जिससे हमारे अधिकारों का हनन न हो साथ ही साथ डॉक्टर फूलपगारें ने बताया कि यह सब तभी संभव है जब हम हमारे अधिकारों के बारे में हमें जानकारी होगी वही मातृशक्ति को भी संबोधित करते हुए बताया कि नारी सशक्त होगी तो समाज अपने आप सशक्त होगा और प्रथम गुरु हमारी माता ही होती है जो हमें हर प्रकार के ज्ञान से साक्षर करती है वहीं डॉक्टर बलसोर ने बताया कि बेटियां भी दो कुल को तारती है तो आज के समाज में बेटियों को भी उतना ही अधिकार है बल्कि पुरुष से ज्यादा महिला एवं बेटियां पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करना चाहिए क्योंकि बेटी अगर साक्षर होती है तो वह दो कुल को तारती हैवही सविता गुप्ता ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे बताया कि आज के परिवेश में भेदभाव से परे हट कर समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए किसी भी प्रकार की समस्या के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से आप अपनी समस्याओं का एवं लोग उपयोगी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं यदि आपको शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है या आपके अधिकारों का हनन हो रहा हे तो आप जिला मुख्यालय स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सागर अग्रवाल सर से संपर्क करके आप विभिन्न सेवाओं का लाभ न्यायिक तरीके से भी प्राप्त कर सकते हो निशुल्क रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभाग भी आपकी मदद करेगा उक्त कार्यक्रम में नरसिंहपुरा की सामाजिक कार्यकर्ता आशा बारिया एव चंपा सिंगोड का मुख्य सहयोग रहा और इस संपूर्ण कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़े अनु भाबर ने प्रमुख भूमिका निभाई एवं साक्षरता गीत आदि के माध्यम से उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.