हनुमान जन्मोत्सव पर धर्मावलंबियों में दिखा अपार उत्साह

May

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-
पारा बस स्टैंड पर अति प्राचीन चमत्कारी हनुमान मंदिर जहां हनुमान अपने तीन रुप में दर्शन देते है प्रात: बाल रूप दोपहर में युवा रूप और शाम को अपने वयोवृद्ध रूप में दर्शन देते है। चमत्कारी हनुमान मंदिर पर प्रात: 6 बजे भगवान के जन्मोत्सव की आरती 9 बजे से हवन पूजन पश्चात पूर्णाहुति और महाआरती हुई और फिर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जो शाम 5 बजे तक चला नगर के अति प्राचीन हनुमान मंदिर पर हजारों भक्तों ने भंडारे के आयोजन में पहुंचकर महाप्रसादी का पुण्य लाभ का लिया भंडारे में इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर नवापाड़ा के महंत 108 गरुड़दास महाराज ने भी अपना दिव्य आशीष प्रदान किया संत आगमन से रामायण मंडल पारा के सभी भक्त हर्षित हुए और मंहत 108 गरुड़ दास महाराज का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।