हटाए गए पेटलावद के विवादित प्रभारी बीएमओ कटारा, इन्हें बनाया प्रभारी बीएमओ … आदेश जारी

0

नवनीत त्रिवेदी @ झाबुआ – Desk 

झाबुआ सीएमएचओ द्वारा एक आदेश जारी किया गया है, जिसमे बताया कि डॉ सुरेश कटारा, प्रभारी ब्लाक मेडिकल आफिसर सिविल अस्पताल पेटलावद स्वास्थ्य समिति की बैठक दिनांक 21-02-2025 को विकासखंड पेटलावद अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमो की सही जानकारी प्रस्तुत नहीं करने, पेटलावद विकासखंड अन्तर्गत सीएम हेल्प लाईन में अधिक प्रकरण दर्ज होने, एवं समय-समय पर इनके विरूद्ध प्राप्त शिकायतों के आधार पर इन्हें प्रभारी ब्लाक मेडिकल आफिसर, सिविल अस्पताल पेटलावद जिला झाबुआ के दायित्वों से तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाता है। वही डॉ अनिल राठौर, चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काकनवानी जिला झाबुआ को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ आगामी अन्य आदेश जारी होने एवं विकासखंड पेटलावद मे बीएमओ की स्थाई व्यवस्था होने तक प्रभारी ब्लाक मेडिकल आफिसर, सिविल अस्पताल पेटलावद जिला झाबुआ के दायित्वों का निर्वहन करने हेतु तत्त्काल प्रभाव से आदेशित किया जाता है।

गौरतलब है की पेटलावद बीएमओ डॉक्टर कटारा लगातार विवादों में रहे हैं, इनके द्वारा अपने से जुड़े लोगों पर मेहरबानी की गई है। चाहे वह फिर वह अशासकीय चिकित्सक ही क्यों ना हो। डॉक्टर कटरा से उच्च अधिकारी भी नाराज थे। जिस वजह से उन्हें छोटे से कार्यकाल में ही विदाई लेना पड़ी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.