स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की अवैध क्लिनिकों की जांच

0

झाबुआ लाइव के लिए परवलिया से हरीश पंचाल की रिपोर्ट-
रविवार को झाबुआ से जिला स्वास्थ अधिकारी व उनकी टीम द्वारा गांव के अवैध क्लिनिक की जांच की जिसमे एक क्लिनिक पर मेडिकल का पंजीयन वैध पाया गया वही दूसरे मेडिकल पर प्रैक्टिस कर रहे डॉ. क्लिनिक छोड़ भाग गया जहां से टीम ने सभी गोली दवाइ जब्त कर ली। दूसरे अन्य मेडिकल बंद कर डॉक्टर भाग गए। झाबुआ से आई टीम में डॉ. शर्मा व डॉ. प्रेम ने बताया की यह सभी को एक समझाइश देने के लिए यह काम किया है, जिसमे सभी को समझाइश दे रहे है समझाइश के बाद भी अगर अवैध क्लिनिक चलाते है तो कारवाइ की जाएगी। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में स्वास्थ्य सुविधा की स्मस्या बताइ की गांव में सिर्फ उपस्वास्थ्य केन्द्र है जिसमे सिर्फ नर्स है। गांव वालों ने माग रखी की यहा एक डॉ. सप्ताह में एक बार रहे। साथ ही गाव व आसपास की जनसंख्या देखते हुए उपस्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जाएगा जिससे मरीजों को दिक्कत न हो ओर मरीजों को थान्दला व दाहोद नही जाना पड़े।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.