स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त राष्ट्र का आधार है – फादर थॉमस 

0

झाबुआ। नारी स्वास्थ्य केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज के स्वास्थ्य से जुड़ा है। स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त राष्ट्र का आधार है।

यह बात जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस झाबुआ के डायरेक्टर पीए थॉमस ने कही। शनिवार को संस्था कार्यालय में भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाए जा रहे स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य एवम नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिला चिकित्सालय के आईसीटीसी काउंसलर वाजिद कुरैशी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, किशोरी स्वास्थ्य सेवाएं, राष्ट्रीय सिकल सेल, एनीमिया उन्मूलन मिशन और टीबी मुक्त भारत को गति प्रदान करना है। एसटीआई हीरालाल मंडलोई ने महिलाओं से संतुलित आहार लेने, नियमित व्यायाम करने और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने का आह्वान किया।

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आरती रावत ने कहा कि  उम्र बढ़ने के साथ महिलाओं की ज़रूरतें और स्वास्थ्य संबंधी चिंताएँ अलग-अलग होती हैं। जीवन का कोई भी पड़ाव हो सही जीवनशैली चुनना ज़रूरी है। पौष्टिक आहार लेना, नियमित व्यायाम करना, तनाव मुक्त रहना एक स्वस्थ भविष्य की ओर महत्वपूर्ण कदम हैं।

शिविर में 76 महिलाओ का जांच परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गई। वही आखों की समस्या के 22 मरीजों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। इस दौरान आयुष्मान मित्र जॉय कुमार बारिया ने आयुष्मान योजना की जानकारी देते हुए सभी से कार्ड बनवाकर निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ लेने को कहा। कार्यकर्म  में परियोजना प्रबंधक ज्योति चौहान, हर्ष बारिया, गोविंद भूरिया, संगीता जमरा, संगीता भूरिया, शिवराज सिंह चौहान, नेत्र सहायक अशिली, रवि सिंगाड़िया आदि मौजूद थे। संचालन भावेश सोलंकी ने किया। आभार संजय सिंगोड ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.