झाबुआ। नारी स्वास्थ्य केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज के स्वास्थ्य से जुड़ा है। स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त राष्ट्र का आधार है।
यह बात जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस झाबुआ के डायरेक्टर पीए थॉमस ने कही। शनिवार को संस्था कार्यालय में भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाए जा रहे स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य एवम नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिला चिकित्सालय के आईसीटीसी काउंसलर वाजिद कुरैशी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, किशोरी स्वास्थ्य सेवाएं, राष्ट्रीय सिकल सेल, एनीमिया उन्मूलन मिशन और टीबी मुक्त भारत को गति प्रदान करना है। एसटीआई हीरालाल मंडलोई ने महिलाओं से संतुलित आहार लेने, नियमित व्यायाम करने और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने का आह्वान किया।
