स्वयं को कांतिलाल भूरिया मानकर कांग्रेस को जिताने में जुट जाए : भूरिया

0

झाबुआ। रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया इन दिनों चुनाव क्षेत्र के गांवों का सघन दौरा कर मतदाताओं से मिल रहे हैं। इसी क्रम में वे कल बुधवार को सुबहि से देर रात्रि तक थांदला विधान सभा क्षेत्र के गांवों के सघन दौरे पर थे। भूरिया ने चापानेर, अमरगढ़, बामनिया, सेमलिया, कुकड़ीपाड़ा तथा सांगवा आदि गांवों में जनसंपर्क किया और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इस चुनाव दौरे में क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडा, विधान सभा क्षेत्र प्रभारी आशीष भूरिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर और भूरसिंह सहित क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि गण, सरपंच, पंच, तडवी, क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। भूरिया ने इस जनसंपर्क दौरे में प्रदेश और देश में भाजपा सरकार की विफलताओं और जनविरोधी नीतियों तथा कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा की नीतियों तथा गतिविधियों के केन्द्रो में पूंजीपतियों की भलाई रही है। भाजपा और कांग्रेस में बुनियादी फर्क यही है कि भाजपा पूंजीपतियों के हितों के संरक्षण की बात करती है और कांग्रेस द्वारा आम लोगों एवं गरीबों की चिंता की जाती है। इन सभाओं में उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का संकल्पा लिया। भूरिया ने लोगों का आव्हान किया कि ग्रामीण लोग स्वयं को कांतिलाल भूरिया मानकर कांग्रेस को जिताने में जुट जाए। रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत देश के युवा नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने को सुनिश्चित करेगी।

कांग्रेस के चुनाव प्रचार रथ बनेंगे कांग्रेस प्रत्याशी
रतलाम.झाबुआ संसदीय क्षेत्र के गांव टोले और मजरों में कांग्रेस का संदेश पंहुचाने और पार्टी के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के पक्ष में व्यापक चुनाव प्रचार के लिये दो चुनाव प्रचार रथ पार्टी के गोपाल कालोनी स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय से आम लोगो की उपस्थिति में रवाना हुए। एक दो दिन पूर्व रवाना हुआ था और एक आज रवाना किया गया। नगरिकों ने इन रथों द्वारा किये जाने वाले प्रचार के तरीकों के बारे में जानकारी मिलने पर कहा कि कांग्रेस के ये चुनाव प्रचार रथ पार्टी प्रत्यााशी के लिए विजय रथ साबित होंगे । रथ रवाना होने के अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी रमेश डोशी, गुरुप्रसाद अरोरा, शांतिलाल पडियार, प्रकाश रांका, प्रवक्ता हर्ष भट्ट, चंचल जैन, गौरव सक्सेना, जितेन्द्र शाह, मनीष बघेल, और सौरभ अरोरा सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.