स्वतंत्रता दिवस पर तीन प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों का हुआ सम्मान

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा
स्वतंत्रता दिवस पर थांदला में आयोजित कार्यक्रम में खवासा क्षेत्र की तीन प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद और जनपद पंचायत थांदला द्वारा तीनों बालिकाओं का स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मध्यप्रदेश स्लिंगशॉट की राष्ट्रीय खिलाडी दीक्षा जोशी और देविका जैन को गुलेल खेल में लगातार 4 स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन करने एवं स्मृति संजय व्यास को कराते में अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। दशहरा मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में तीनों बालिकाओं को नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल, जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामर, एसडीओपी एमएस गवली के हाथों सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संदीप उपाध्याय की पहल पर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को संभवत: पहली बार तहसील स्तर पर बुलाकर सम्मानित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.