स्पोट्र्स फॉर ऑल ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में बोले विधायक- खिलाड़ी कभी बूढ़ा नहीं होता

May

विपुल पंचाल, झाबुआ
खेल सभी के लिए (स्पोटर्स फॉर ऑल) के उद्देश्य से गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकाल का सदुपयोग खेलों के माध्यम से करने हेतु खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए संचालनालय निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 से 6 जून तक जिले के 32 स्थानों पर वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बैडमिंटन, कराते, तीरदांजी, खो-खो, कबड्डी, टेबल-टेनिस, कुश्ती आदि खेल आयोजित किए गए। शिविर का समापन 7 जून को विधायक शांतिलाल बिलवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस दौरान विधायक ने कहा कि खिलाड़ी नियमित खेले, अनुशासन से खेले, स्वस्थ रहे, खिलाड़ी कभी भी बूढ़ा नहीं होता। विधायक ने झाबुआ जिले के खिलाडिय़ों को प्रदेश व देश में गौरवान्वित करने की सीख दी। वर्तमान जिले में खेलों के लिए अच्छा वातावरण है, यहां के खिलाड़ी देश-प्रदेश में खेलों के माध्यम से नाम रोशन कर रहे हैं। इस मौके पर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने खेल शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। चतुर्वेदी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर जिले में 32 स्थानों पर संचालित किया गया, जिसमें लगभग 1300 खिलाडिय़ों द्वारा विभिन्न खेलों का नियमित प्रशिक्षण प्राप्त किया। खेल प्रशिक्षण शिविर का अभी औपचारिक समापन किया व खिलाडिय़ों को खेलों का नियमित प्रशिक्षण प्रतिदिन दिया जाएगा। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले तीरदांजी, कराते, फुटबॉल, टेबल-टेनिस, हैंडबॉल, कुश्ती, कबड्ी के खिलाडिय़ों को किट व प्रमाण पत्र एवं प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को ट्रेकसूट विधायक ने प्रदान किए। समापन समारोह में क्रीडाधिकारी कुलदीप धबाई, योगेश गुप्ता, नरेश पुरोहित, सुशील वाजपेयी, सुरेंद्र बारिया, मिताली त्रिवेदी, राजा अरोरा, विभागीय प्रशिक्षण अवलोक शर्मा, जयंतीलाल परमार, जेवेंद्र बोराडे, सूर्य प्रतापसिंह, बादेल पांडे, विजय बारिया, विजय गामड़ आदि मौजूद थे। संचालन भरत व्यास ने किया।