स्कूली बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देने में पिछड़ा आदिवासी अंचल झाबुआ, सबसे अधिकतम गिरावट वाले जिलों में शामिल हुआ

झाबुआ डेस्क। माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देने के मामले में आदिवासी अंचल झाबुआ जिला पिछड़ गया है। झाबुआ जिला बॉटम 10 में शामिल है।उसमें भी यह 52 जिलों में 51वें पायदान पर है। हमारा जिला सबसे अधिकतम गिरावट वाले जिले में शामिल किया गया है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि आदिवासी अंचल में किस तरह से बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा दी जाती है। 

दरअसल, मध्यप्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाई और अध्यापन संबंधी कामों की रैंकिंग स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने बुधवार को मंत्रालय में जारी की। यह रिपोर्ट दिसंबर 2023 तक के आंकड़ों पर तैयार की गई है। जिसमें बच्चों के नामांकन और ठहराव, सीखने के परिणाम और गुणवत्ता, शिक्षक व्यवसायिक विकास, समानता, अधोसंरचना तथा सुविधाएं, सुशासन प्रक्रियाएं एवं वित्तीय प्रबंधन और नव भारत साक्षरता को शामिल किया है।

Comments are closed.