सोशल मीडिया पर नकली पिस्टल और लाइटर गन का स्टेटस लगाना पड़ा 4 युवकों को भारी; पुलिस ने लिया एक्शन …

0

सलमान शैख़@ झाबुआ Live
अपने हाथों में नकली पिस्टल, लाइटर गन लेकर सोशल मीडया पर स्टेटस लगाना 4 युवकों को भारी पड़ गया। यह चारो युवक झाबुआ जिले के पेटलावद के पंथबोराली के रहने वाले है। पुलिस ने मामले में स्वतः संज्ञान लेकर प्रकरण दर्ज कर चारो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंथ बोराली के रहने वाले राकेश पिता रमेश लाल, भगत सिंह पिता गोवर्धन गरवाल, राहुल पिता कांतू मेडा, विनोद सरदल गरवाल ने सामाजिक कार्यक्रम के दौरान अपने मोबाइल पर अपने हाथ में नकली पिस्टल एवं नकली लाइटर एयर गन से पटाखे फोड़ कर फोटो एवं वीडियो, समाज मे दहशत फैलाने वाले मेसेज सोशल मीडिया पर अपलोड करने का आरोप है।
एसपी आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर टीआई संजय रावत ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए इन सभी युवकों की तलाश शुरू की और इन्हें पकड़ने में सफलता हासिल की। इन युवकों से एक नकली पिस्टल, एक लाइटर गन पटाखे फोड़ने वाली और एक मोबाइल जप्त किया गया और इन पर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस सोशल मीडिया पर है सक्रीय, भ्रामक सन्देश फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही-
टीआई संजय रावत ने झाबुआ Live को बताया अक्सर देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्वों द्वारा समाज मे दहशत फैलाने वाले भ्रामक सन्देश फैलाये जा रहे है। जिससे शांत फ़िजा बिगड़ने की सम्भवना रहती है। पुलिस सोशल मीडिया पर सक्रिय है। जो भी इस प्रकार के मैसेज वायरल करेगा उस पर सख्त से सख्त एक्शन पुलिस लेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.