सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनेटाइजर की सावधानी बरतते हुए हुआ हमारा घर हमारा विद्यालय शिक्षा का शुभारंभ
भूपेन्द्रसिंह नायक, पिटोल
अखिल विश्व में कोरोना महामारी के चलते संपूर्ण विश्व की व्यवस्थाएं चौपट हो गई। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में नौनिहालों की स्कूल बंद होने के साथ कॉलेज बंद हैं। विगत 3 माह से ऊपर सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थान बंद है जहां प्राइवेट स्कूल स्कूल ऑनलाइन शिक्षा पर जोर दे रहे है, घर बैठे पढ़ाने का कार्य चल रहा है। वहीं सरकार द्वारा टेलीविजन एवं मोबाइल टेबलेट के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने की कोशिश की जा रही है। इसी के चलते मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पूरे मध्यप्रदेश के बच्चों के लिए हमारा घर हमारा विद्यालय परिवार के तहत पढ़ाई करवाई जा रही है जिसमें सुबह 10 बजे फलिए मोहल्लों एवं अपने घरों में इक_े हो जाते हैं जिन्हें स्कूल शिक्षक सोशल डिस्टेंसिंग मास्क सैनिटाइजर आदि की सावधानी के साथ बच्चों को पढ़ाई करवा रहे हैं इसमें सभी बच्चे अपने घर पर विद्यालयीन माहौल में पढ़ाई करेंगे। पालक गण सुबह 10 बजे घर पर थाली के रुप मे घंटी बजाएंगे, बच्चे निर्धारित स्थान पर बैठकर दोपहर 1रूबजे तक अपना अध्यापन कार्य कर करेंगे जिसमें रेडियो सुनना मोबाइल से भेजी गई। शैक्षणिक सामग्री सुनकर समझना आदि शामिल है शाम 4 से 5 बजे तक अन्य गतिविधियां जैसे ड्राइंग पेंटिंग खेलना करेंगे रात 7 से 8 बजे तक दादा-दादी माता-पिता से कहानियां सुनेंगे आपस में चर्चा कर कहानियों को अपने शब्दों में लिखेंगे। पिटोल क्षेत्र में कुल 35 प्राइमरी स्कूल और 6 मिडिल स्कूल है। इन स्कूल के कुल 74 शिक्षक प्रतिदिन गांव में कम से कम 5 से ज्यादा फलियों में जाकर बच्चों के पालकों से संपर्क कर बच्चों को दिए गए कार्यों का अवलोकन करेंगे बच्चों द्वारा किए गए अभ्यास कार्य वर्कशीट अंग्रेजी व हिंदी लेखन की जांच करेंगे। इस वर्ष लॉकडाउन में बच्चों की शिक्षा के प्रति आ रही कठिनाइयों को फिर से सिखा कर दूर करेंगे सभी बच्चों को 6 तारीख को पुस्तके वितरण कर दी गई। इस हमारा घर हमारा विद्यालय के कार्यक्रम के शुभारंभ में पिटोल सरपंच का काना गुंडिया शामजी गुंडिया, स्कूल के शिक्षक मोईज अली बोहरा, कमलेश मेडा, हुमजी गुंडिया, जन शिक्षक किशोर सिंह खतेडीया आदि उपस्थित थे।
)