सेवाभारती के शीतकालीन शिविर में 157 बालिकाएं हुई शामिल

0


सेवा भारती झाबुआ जिले का तीन दिवसीय शीत शिविर किशोरी वर्ग स्थानीय मेट्रो स्कूल थांदला में संपन्न हुआ जिसमें जिले के चयनित 29 स्थानों से 157 बहने सम्मिलित हुई जिनके द्वारा संघ अनुकूल दिनचर्या का पालन करते हुए प्रातः 5:30 बजे जागरण से लेकर रात्रि 10:30 बजे तक शाखा बौद्धिक सत्र व अन्य कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर स्व अनुशासन का पालन किया l तीन दिवसीय शिविर के विभिन्न वर्गों में महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल कैसे करें निरोगी जीवन किस प्रकार यापन करें स्वास्थ्य लाभ की जानकारी महिलाओं के अधिकार व जागरूकता आत्म सुरक्षा जनजाति का गौरवशाली इतिहास जनजाति महापुरुषों बिरसा मुंडा ,टंट्या मामा आदि के जीवन पर प्रकाश डाला गया साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में करियर काउंसलिंग साक्षरता पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा किस प्रकार जीवन के लिए और जीवन किस प्रकार राष्ट्र के लिए अमूल्य है विस्तृत बौद्धिक वर्ग संपन्न हुए इस अवसर पर सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री रूपसिंह नागर, रतलाम विभाग प्रचारक जवान सिंह जी भंवर, जनजाति विकास मध्य क्षेत्र प्रमुख वैभव  सुरंगे, रतलाम व धार विभाग के जनजाति विकाश प्रमुख कैलाश अमलियार, डॉक्टर चारूलता दवे ,कौशल्या , प्राध्यापक  रेखा वास्कले द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई l वर्ग के समापन अवसर पर मंच पर कल्लू दीदी जिला योजना प्रमुख एवं प्रांत संगठन मंत्री रूपसिंह नागर उपस्थित थे l शिविर का संचालन पूर्णकालिक पूजा नागर धार-इंदौर विभाग, सरिता दीदी पूर्णकालिक रतलाम -उज्जैन विभाग, विद्या भदाले, कृतिका शर्मा ,पूजा दीदी कल्लू दीदी द्वारा किया गया वर्ग के प्रकट कार्यक्रम में पूर्व विधायक कलसिंह भाबर आदिवासी समाज सुधारक कल्ला  भगत माया सोलंकी विजया शर्मा ,सुनीता पवार , संगीता भाबर ,कैलाश जमरा सहित बड़ी संख्या में नगर के प्रबुद्ध जन सम्मिलित हुए वर्ग की व्यवस्था मनोज पवार, अर्जुन डामोर ,बादसिंह कतीजा अनिल मईडा ,पंकज राठौड़, राम सिंह निनामा, राजेश परमार द्वारा की गई l

Leave A Reply

Your email address will not be published.