सेमरोड के ग्रामवासी बोले – गांव के कोटवार को हटा दीजिए; सौंपा शिकायती आवेदन ..

0

विपुल पांचाल@ झाबुआ Live
आप लोग ग्राम कोटवार को हटवाकर कुछ गलत तो नहीं कर रहे। ग्रामीणों ने जवाब दिया, नहीं सर। इस कोटवार से हम परेशान हो चुके हैं। जब पूरा गांव इससे परेशान है तो आखिर इसको हम अपने गांव में कैसे सहन कर सकते हैं। यदि इससे परेशान नहीं होते तो आज यहां पूरा गांव नहीं आता। कलेक्टर साहब आप इस कोटवार को हमारे गांव से हटा दीजिए।
कुछ इसी प्रकार का वाक्या आज बुधवार को कलेक्टोरेट मे देखने को मिला। यहां पेटलावद के झकनावदा के ग्राम सेमरोड के ग्राम कोटवार से परेशान 1 दर्जन से अधिक लोग उसे गांव से हटवाने की मांग को लेकर कलेक्टर के समक्ष पहुंचे थे।
यह था मामला –
ग्रामीण अम्बालाल मेहता सहित अन्य ने बताया कि ग्राम कोटवार का रवैया गांव के लोगों के प्रति काफी बेकार है। कुछ गांव के ही लोगो ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है। चरनोई भूमि पर पशुओं को चराने पर विवाद करते है। यह सबकुछ चौकीदार भीमा गरवाल को पता है, लेकिन वह अतिक्रमणकारियों को बढ़ावा दे रहा है।
जब संबंधित लोग उसका विरोध करते है तो कोटवार विवाद करने पर उतारू हो जाता है। इसे जल्द से जल्द यहां से हटाया जाए।
कई बार कर चुके है शिकायत-
ग्राम कोटवार के अनुचित व्यवहार की शिकायत ग्रामीण पिछले कई महीनों से कर रहे हैं। अधिकारी भी तुरंत कार्रवाई करने की बात कहते है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.