सूर्य क्रांतिवीर बिरसा मुंडा की जयंती को जिलेभर में मनाए जाने हेतु बैठक आयोजित

0

विपुल पंचाल, झाबुआ
जननायक सूर्य क्रांतिवीर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। इसी तारतम्य में रविवार को अम्बेडकर पार्क में भी समाज के सामाजिक चिंतकों द्वारा तहसील-ब्लाक ओर जिला स्तर पर इस जयंती को 15 नवम्बर को वृहद स्तर पर मनाए जाने हेतु रूपरेखा बनाई। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता महेश भाबोर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे देश-हमारा राज का संदेश देने वाले आदिवासी की संस्कृति के साथ जल-जंगल और जमीन की रक्षा करते हुए अंग्रेजों-साहूकारों ओर जमीदारों के विरूद्ध शोषित/पीडि़त ओर वंचित वर्गों की आवाज बनने वाले, सर्व आदिवासी ही नहीं देश के समस्त जातियों की लड़ाई लडऩे वाले भगवान बिरसा मुंडा के योगदान की गाथाओं पर प्रकाश डालने, उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने के लिए भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पूरे भारत देश मे बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। वहीआदिवासी समाज जिला झाबुआ ने समाजजनों ने बिरसा मुंडा जयंती को ग्राम, तहसील, ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मनाए जाने की अपील की है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.