सुबह-सुबह: झाबुआ में 1 दम्पत्ति निकले कोरोना पॉजिटिव; कोरोना का संक्रमण हुआ तेज ..

0

झाबुआ Live Desk
कोरोना संक्रमण अब जिले के लगभग सभी हिस्सों में पहुंच गया है। जिसकी वजह से इसके फैलने का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है।
आज सुबह आई कोरोना जांच सैम्पलों की रिपोर्ट में 1 दम्पत्ति कोरोना पॉजिटिव आये हैं। यह दम्पत्ति हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले है। स्वास्थ्य विभाग ने इनके सेम्पल लिए थे और झाबुआ लेब में दिए थे, जिसकी रिपोर्ट आज आई है। इनको आयसुलेशन वार्ड में रखने की प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है।
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। अनलॉक में ढील के बाद लगातार जिले में कोरोना के नए पेशेंट सामने आते गए और आज की स्थिति यह हो गई कि कोरोना संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया।
ऐसे में अब प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट होने का दावा कर रहा है और संक्रमण को फैलने के खतरे को रोकने के लिए कवायद की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.