सीसीबी की मासिक बैठक में बकायादारों पर शत-प्रतिशत वाद दायर करने व अन्य आवश्यक निर्देश दिए

0

झाबुआ। 16 अगस्त 2022 को बैंक मुख्यालय झाबुआ पर बैंक के शाखा प्रबंधक को पर्यवेक्षकों एवं समिति प्रबंधक को की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर एस वसुनिया द्वारा अमानत संग्रहण में वृद्धि किए जाने माइक्रो एटीएम लगाने, शाखा निरीक्षण लक्ष्य पूर्ति किए जाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा वसुनिया ने संस्थाओं में पैक्स कंप्यूटराइजेशन हेतु आवश्यक कार्यवाही त्वरित पूर्ण करने कालातीत बकायेदारों पर धारा 84 में शत प्रतिशत वाद दायर की कार्यवाही माह अगस्त तक अनिवार्यता पूर्ण किए जाने को कहा। पशुपालन, मत्स्य पालन, प्रकरणों के त्वरित निराकरण किए जाने, भू अभिलेख  पोर्टल पर शत प्रतिशत ऋण प्रविष्टि करने, कॉमन सर्विस सेंटर के ट्रांजैक्शन बढ़ाने, ऑडिट नोट तामिली एवं संस्था निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने, किसानों को रासायनिक खाद की पर्याप्त आपूर्ति किए जाने एवं आवश्यक समायोजन के निर्देश दिए गए।

बैठक में बैंक के कक्ष प्रमुख एचएके पांडे, हेमंत नीमा, बीएस नायक, महेंद्र सिंह जमरा, मनोज कोठारी, नोडल अधिकारी जिला अलीराजपुर राजेश राठौर एवं जिला झाबुआ अलीराजपुर के शाखा प्रबंधक पर्यवेक्षक एवं समिति प्रबंधक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.