सिंगरोली से आए दल ने प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

0

जितेंद्र राठौड़, झकनावदा

सिंगरौली कलेक्टर द्वारा जिले की शिक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सिंगरौली डीपीसी एसके त्रिपाठी के नेतृत्व में 5 सदस्य दल जिले की शिक्षा व्यवस्था का अध्ययन करने के लिए पहुंचे। यह दल जिले के समस्त विकास खंडों के दूरस्थ अंचल की विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय मैं अध्ययनरत स्कूली बच्चों सहित पालक से मुलाकात कर रहे है । आज दल के सदस्य पेटलावद विकांसखंड की स्कूलों का भ्रमण किया एवं झकनावदा प्राथमिक विद्यालय स्कूल का निरीक्षण किया। ग्रामीण अंचल की प्राथमिक विघालय की सुंदरता म्यूजिक वयवस्था सहित खेल सामर्गी टेनिस सहित बच्चो की योग क्लासेस देख जिले के शिक्षा की शिक्षा व्यवस्था को काफी सराहा दल के सदस्य सिंगरौली डीपीसी एसके त्रिपाठी, एसके त्रिपाठी, मॉडल स्कूल के प्राचार्य डॉ अरुण चतुर्वेदी, श्यामलाल प्रजापतिे , प्राचार्य सिंगरौली, रवि प्रतापसिह प्राचार्य सहित दल के सदस्य ने स्कूल का जायजा लिया। इस अवसर पर झकनावदा प्राचार्य रमेश कुमार चौरसिया बिआरसी मनीष पंवार, पूनम कौठारी हेमेन्द्र कुमार जोशी सहित स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.