सावधान!! खतरा अभी टला नही है; झाबुआ जिले में दी कोरोना ने दस्तक; 1 महिला कोरोना पॉजिटिव …

0

सलमान शैख़@ झाबुआ Live डेस्क
झाबुआ जिले में बाहर से लोगों का आना जारी है, ऐसे में संभावना जताई जा रही थी, कि जिले में भी कोरोना के मामले आ सकते हैं।
आज जिले में पहले कोरोना मामले की पुष्टी हुई। इस खबर के बाद जिला प्रशासन में खलबली मच गई है।
ग्रीन जोन में बने जिले में अभी तक कोई संक्रमित मरीज नहीं मिला था, लेकिन आज जब प्रशासन को संदिग्ध लोगों के जांच सेंपलों की रिर्पोट मिली तो सब दंग रह गये। आज रिर्पोट में पेटलावद के नाहरपुरा की रहने वाली एक महिला की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई।
यह महिला 29 अप्रैल को नयागांव (नीमच) से बस में सफर करकर आई थी, जिस बस में दाहोद के कोरोना पॉजिटिव एक परिवार के सदस्य भी थे। इसे डाक्टरो द्वारा क्वारिंटाईन किया गया था। जहां उसका सेंपल भी लिया गया था। आज उसे उपचार हेतु झाबुआ शिफ्ट करने की कवायद की गई है। जिसके लिए प्रशासनिक अमला पेटलावद पहुंच रहा है। सीएमएचओ डॉ बीएस बारिया सहित पेटलावद बीएमओ डाक्टर एमएल चौपड़ा ने बताया कि क्वारिंटाईन महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। इसके बाद ही उक्त संबंध में अधिक जानकारी दी जा सकती है।
झाबुआ जिले में कोरोना का पहला मरीज मिलने के बाद से जिले में हड़कम्प मचा हुआ है। जहां लोग ग्रीन जोन में होने के कारण और अधिक रियायत मिलने की उम्मीद लगा रहे थे, वहीं इस मामले के सामने आने के बाद लोगों में हड़कम्प देखा गया।
कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने बताया जिले में कर्फ्यू नही लगाया जाएगा। पेटलावद के नाहरपुरा गांव को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया जा रहा है। पूरे गांव एरिया को सैनिटाइजेशन कराने के साथ सील कर दिया गया है और नागरिकों के घर से निकलने पर पूर्ण प्रतिबंधित किया जा रहा है। क्षेत्र में डोर टू डोर जरूरत की चीज उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के साथ ही पुलिस फोर्स को तैनात किया जा रहा है।

*झाबुआ Live अपील*
==============
*रेड, ऑरेंज, ग्रीन के चक्कर मे न रहे, रंगो के बदलने में वक्त नही लगता। कोरोना वायरस काल-रूपी मौत बनकर आस-पास ही घूम रहा हैं। सतर्क रहे, सावधानी ही बचाव है, मास्क पहने, सोशल-डिस्टेंस रखे। जान हैं तो जहांन है, इसलिए अपनी व अपनो की सुरक्षा करे।*

Leave A Reply

Your email address will not be published.