सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारों के साथ निकाली मतदाता जागरूकता रैली

0

लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़

चुनाव आयोग के निर्देशन पर जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोगांवा से स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकायें, आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताओ ने निलकर सामूहिक रूप से मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये मतदाता जागरूकता रैली निकाली रैली में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे जैसे – “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” व “जन-जन की यही पुकार वोट डालो अब की बार” के नारे लगाते हुए मतदाता जागरूकता बैनर व तख्तिया हाथ मे लिए विभिन्न स्कूलो के बच्चों द्वारा आम नागरिकों से मतदान की अपील की गई। रैली इंदिरा आवास कालोनी, स्कूल फलिया, मावी फलिया व मुख्य मार्ग से होती हुई थांदलारोड़ मुख्य बाजार में पहुची जहा चौराहे पर नोगांवा स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक मनीष पालीवाल द्वारा वहा उपस्थित नागरिको से आगामी 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की व कहा कि हमे स्वयं तो वोट डालना ही है साथ ही अपने आसपास के भी सभी लोगो, परिजनों को वोट डालने के लिए अपील कर वोट डलवाना है। इसके बाद नोगांवा संकुल प्राचार्य एस. एस. पालावत द्वारा सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई। रैली में झोनल अधिकारी मूलचंद गुप्ता, जन शिक्षक किशोर बैरागी, मनोज पालीवाल, चेतना मोड़, गायत्री अलावा, खेमराज जायसवाल, विजय जोशी, अजय जोशी, मालजी मुणिया, श्रद्धा अग्निहोत्री, बी.एल.ओ. श्यामलाल बारिया, कोदरसिंह बामनिया, रामलाल परमार, कालूसिंह झानीया, लक्ष्मण कटारा, हुकमसिंह कटारा, मारिया रावत, मथियास रावत, बाबा डामोर आदि शिक्षक-शिक्षिकाओ के साथ आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताए उपस्थित थी।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.