सात दिवसीय भागवत कथा हुई प्रारंभ

0

झाबुआ। मेवाड़ा तेली राठौड़ समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का आयोजन स्थानीय सिद्धेश्वर कॉलोनी स्थित शनि मंदिर के पीछे धर्मशाला में किया जा रहा है। कथा शनिवार से प्रारंभ हुई। कथा का वाचवन कानपुर से पधारे परम पूज्य अनुपानंद महाराज द्वारा किया जा रहा है। कथा का प्रारंभ भगवान कृष्णजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। पश्चात भागवत कथा की विधि-विधानपूर्वक पूजन की गई। कथा वाचक नुपानंदजी एवं उनके सहयोगियों का पुष्पमाला से स्वागत शांतिलाल राठौड़, प्रकाश राठौड़, प्रवीण राठौड़, नानाभाई राठौड़ आदि द्वारा किया गया। कथा प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित हो रहीं है।
राजा परीक्षित के जीवन के बारे में बताया
प्रथम दिन कथा का वाचन करते हुए कथा वाचक अनुपानंद द्वारा राजा परीक्षित के जीवन और शासन के बारे में बताया गया। पांडवों की विजयी नीति का बखान किया। शनिवार को कथा का बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने श्रवण किया। कथा 16 सितंबर तक चलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.