साज रंग के रंग संस्कार शिविर के स्मृति चिन्हों का अनावरण

0

विपुल पंचाल@झाबुआ

: आज दिनांक 27 मई को झाबुआ के थांदला गेट स्थित एकलव्य संस्कृति भवन में संस्था सारंग द्वारा संचालित रंग संस्कार शिविर के स्मृति चिन्हों का अनावरण संस्था के ही संरक्षक श्री यशवंत भंडारी मनीष व्यास उमंग सक्सेना अजय रामावत संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र मालवीय कार्यकारिणी अध्यक्ष कमलेश पटेल एवं संस्था के सदस्यों व शिविर के नव कलाकारों के बीच किया गया शिविर के प्रभारी आलोक रावत ने बताया कि इन स्मृति चिन्हों का डिजाइन संस्था के ही उभरते कलाकार याग्नेश मालवीय द्वारा किया गया है यह स्मृति चिन्ह शिविर में भाग ले रहे सभी नव कलाकारों को रंग संस्कार शिविर के समापन के अवसर पर प्रमाण पत्रों के साथ कार्यक्रम के अतिथियों के द्वारा दिए जाएंगे संस्था के सचिव दर्शन शुक्ला ने बताया कि दिनांक 1 जून 2019 को स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्रांगण में रंग संस्कार शिविर 2019 का रंगारंग समापन आयोजित है संस्था के नितिन तिवारी विनय शुक्ला एवं समस्त सदस्यों पदाधिकारियों ने झाबुआ नगर के कला प्रेमी नागरिकों से आह्वान किया है कि अधिकाधिक संख्या में उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में पधार कर शिविर के नव कलाकारों का के द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों को देख कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे और आशीर्वाद प्रदान करेंगे।  अवसर पर संस्था के पीयूष पटेल ने बताया कि नव कलाकारों को यह स्मृति चिन्ह संस्था के संरक्षक एवं वरिष्ठ रोटेरियन श्री उमंग सक्सेना द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित श्री अजय रामावत वरिष्ठ समाजसेवी एवं नीरज सिंह राठौर अध्यक्ष सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा संस्था को समस्त प्रकार की सहायता देने का वचन दिया।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.