साकल तोडक़र चोर घर में घुसे, आभूषण-नकदी समेत लाखों पर किया हाथ साफ

May

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
खरडूबड़ी के डूंगर फलिया में चोरों ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात में ग्रामीण दल्लू पिता नगरसिंह भूरिया के घर को निशाना बनाया तथा घर के पीछे के दरवाजे की साकल तोडक़र भीतर घुस गए। यह कि जिस वक्त चोर घर में घुसे ते वह उस परिवार के सदस्य अगले कमरे में सो रहा था। इसके बाद चोरों ने घर में रखे कीमती चांदी के आभूषण जिसमें 30 चांदी की चूडिय़ा, चांदी की साकली, दो कान की मोरखी समेत ढाई किलो चांदी तथा घर में रखे नकदी 75 हजार रुपए चुराकर भाग निकले। घर में घुसे अज्ञात चोरों ने कीमती सामान के साथ आवश्यक दस्तावेज, कपड़े तथा चार बच्चों के गुल्लक घर से बाहर खेत में लाए और वहां पर बड़े आराम से उसमे रखे रुपए व कीमती सामान निकाला तथा समीप बंधे दो बकरे भी चोर लेकर रफुचक्कर हो गए। जब सुबह दल्लू घर के भीतर गया तो पता चला कि चोरी हो गई है। फरियादी दल्लू ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को ही कपास व अन्य फसले बेचकर आया था, जिसमें करीब 50 हजार रुपए नकदी थी। दल्लु ने कहा कि किसी ने उसकी मुखबिरी की है तभी इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और चोरों की तफ्तीश शुरू कर दी है।
0)