साईकल मार्च पर निकले पंजाब पुलिस के सदस्यों का किया स्वागत

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

पंजाब पुलिस के दो जाबाज सदस्य व उनके कोच साईकल से पश्चिम भारत ( अहमदाबाद) से पूर्वी भारत ( तवांग ) तक साईकल मार्च पर निकले है । उनका मुख्य उद्देश्य अपने देश में हो रही भ्रूण हत्या पर रोक लगाना व भारत देश को नशा मुक्त कराने को लेकर इन जाबांजो ने इस अभियान को लेकर एक मार्च निकाला है ।

पंजाब राज्य के मुक्तसर साहिब जिले के पुलिस विभाग के सीनियर कॉन्स्टेबल गुरुवेक सिंह व कांस्टेबल समनदिप कुमार एवं उनके कोच हेरी ठाकुर , हुकम दीवाना कालीदेवी थाने पर पहुचे । इन चारों जाबांजो का नेतृत्व मुक्तसर साहिब जिले के एसएसपी डी. सुडरविली कर रहे है । यह मार्च 11 नवंबर को नेशनल एडुक्शन डे पर अहमदाबाद से शुरू हुई है । आज ये सभी लोग कालीदेवी थाने पर पहुचे जहाँ थाना प्रभारी श्री गौरव पाटिल व पूरे थाना स्टाफ द्वारा इनका स्वागत किया गया व थाना कंपाउंड में इनके द्वारा पौधरोपण भी किया गया । सीनियर कांस्टेबल गुरुवेक सिंह में बताया कि उनके रूट के आस पास नेशनल हाईवे के आस पास लगे गावो के बच्चो को निशुल्क फल , पेन , कॉपी आदि वितरित किये गए । सीनियर कांस्टेबल ने यह भी बताया कि पंजाब में लड़ाई झगड़े व लूटपाट नही होते है पर वहां ड्रग , हीरोइन , चरस आदि नशीली वस्तुओ का ज्यादा चलन है । जिसकी वजह से आज की युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ रही है और अपना जीवन बर्बाद कर रही है । इनका मुख्य उद्देश्य 1) भ्रूण हत्या को रोकना 2) वातावरण को सुरक्षित रखना 3) नशा मुक्त भारत बनाना है । सबसे बड़ी बात तो यह है कि पंजाब पुलिस के इन सभी जाबांजो का यह पहले अभियान नही है उनके द्वारा पहले भी इस तरह का अभियान चलाया गया था जोकि उत्तरी भारत से दक्षिणी भारत तक साईकल से निकाला गया था ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.