सांसद भूरिया ने ग्राम पंचायतों को दी सीसी रोड निर्माण, पानी के टैंकरों व लाखों के विकास कार्यो की सौगात

0

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
क्षेत्रीय सांसद कान्तिलाल भूरिया ने क्षेत्र की पंचायतों को विकास कार्यो हेतु लाखों रुपए की सौगात दी। जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि प्रदीपसिंह तारखेड़ी एवं राजेश कांसवा झकनावदा ने बताया कि क्षेत्र की ग्राम पंचायत झकनावदा में पुराने बस स्टैंड पर सीसी रोड के निर्माण हेतु 2 लाख की राशि स्वीकृत की इसी तरह ग्राम पंचायत भेरूपाड़ा में सीसी रोड निर्माण हेतु 2 लाख रुपए की राशि तथा ग्राम पंचायत भेरूपाड़ा में ही पेयजल संकट को देखते हुए। सांसद निधि से एक पेयजल टैंकर भी भेट किया। साथ ही ग्राम पंचायत टोड़ी में सीसी रोड निर्माण हेतु 1.5 लाख रुपए और क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तारखेड़ी जाने हेतु ग्राम पंचायत कुम्भाखेड़ी के बिजोरी ग्राम से तारखेड़ी जाने हेतु घाट काफी जर्जर होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जिस पर ग्रामीणों की मांग पर सासंद भूरिया ने घाट पर सीसी रोड निर्माण हेतु 2 लाख की राशि स्वीकृत की जिससे ग्रामीणों को आने जाने में बड़ी सुविधा होगी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत तारखेड़ी में पेयजल हेतु पानी का टैंकर प्रदान किया।
क्षेत्र की अन्य पंचायतों को भी मिलेगी जल्द ही नई सौगाते

सांसद प्रतिनिधि प्रदीपसिंह तारखेड़ी एवं राजेश कांसवा ने बताया कि सांसद भूरिया क्षेत्र के विकास के प्रति सजग है क्षेत्र में विकास कार्यो हेतु अन्य पंचायतों को भी जल्द ही अगले बजट में सांसद निधि से विकास कार्यो की सौगाते मिलेगी। साथ ही ग्रामीण अंचलो में स्थानीय बस स्टैंड पर यात्रियों को बैठने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए जल्द ही पूरे क्षेत्र में गांव-गांव में यात्री प्रतीक्षालयों का निर्माण किया जाएगा। क्षेत्र में बडी विकास राशि देने पर क्षेत्र के सरपंचो व ग्रामीणों ने सांसद भूरिया का आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.