सरपंच-सचिव ने नियमों को ताक में रख की बैठक नीलामी, कॉम्पेक्स की सात दुकानों का किराया जांच का विषय

0

झाबुआ लाइव डेस्क
ग्राम पंचायत रायपुरिया में प्रति वर्षानुसार पशु नीलामी पशु पंजीयन व हाट बाजार बैठक ठेका नीलामी की गई जो की नीलामी की राशि 1202000 रुपए में हुआ। नीलामी के पहले ग्राम पंचायत द्वारा हर साल मीटिंग बुलाई जाती है परंतु इस बार ऐसा नहीं होते हुए सरपंच-सचिव द्वारा पंच लोगों को सूचना तक नहीं दी गई। इसके विपरीत सरपंच-सचिव ने अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए एक विज्ञप्ति जारी कर पशु पंजीयन के साथ प्रतिदिन लगने वाले बैठक का ठेका नीलाम कर दिया। इसी के साथ सरपंच-सचिव की दंबगई के चलते विज्ञप्ति की कॉपी तक सार्वजनिक नहीं की गई। इस तरह के पंचायत में किए गए फर्जीवाड़े को सरपंच-सचिव ने पूरी तरह से गुप्त रखा। जबकि सरपंच-सचिव इस नीलामी के पूर्व ग्राम में डोंडी पिटवाकर जानकारी ग्रामवासियों को दी जानी चाहिए थी। इसके विपरीत ग्राम पंचायत ने झाबुआ रोड स्थित कॉम्प्लेक्स में शराब ठेकेदार को लगभग 7 से 8 दुकाने आवंटित की हुई है जिस का किराया लगभग 28 से 30 हजार रुपए महीने में दे रखी है जिस का हिसाब ग्राम पंचायत के पास नहीं है जो कि नियमानुसार ग्राम पंचायत के बैंक खाते में न डालते हुए ठेकेदार से नकद भुगतान लिया जा रहा है जो जांच का विषय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.