राणापुर, झाबुआ | समोई श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर समिति द्वारा आयोजित श्री कृष्ण प्रणामी धर्म महोत्सव – 2025 का आयोजन आज बड़ी श्रद्धा, उत्साह और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। महोत्सव में आस्था से ओत-प्रोत बड़ी संख्या में श्रद्धालु, समाजजन और विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सामाजिक एवं धार्मिक मूल्यों के संरक्षण की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। समिति के स्नेहिल आमंत्रण पर विधायक ने मंच पर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली, समृद्धि और समाज की उन्नति की कामना की।
