समोई में श्री कृष्ण प्रणामी धर्म महोत्सव का भव्य आयोजन

0

राणापुर, झाबुआ | समोई श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर समिति द्वारा आयोजित श्री कृष्ण प्रणामी धर्म महोत्सव – 2025 का आयोजन आज बड़ी श्रद्धा, उत्साह और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। महोत्सव में आस्था से ओत-प्रोत बड़ी संख्या में श्रद्धालु, समाजजन और विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सामाजिक एवं धार्मिक मूल्यों के संरक्षण की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। समिति के स्नेहिल आमंत्रण पर विधायक ने मंच पर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली, समृद्धि और समाज की उन्नति की कामना की।

महोत्सव के दौरान विधायक सेना महेश पटेल द्वारा धर्म और समाजहित के इस पावन आयोजन की सफलता हेतु ₹51,000 (इकावन हज़ार रुपए) की सहयोग राशि प्रदान की गई। सहयोग राशि प्रदान करते हुए उन्होंने कहा—“समाज की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत को सुदृढ़ करना हम सभी का दायित्व है। ऐसे आयोजनों से सामाजिक एकता, सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना को एक नई ऊर्जा मिलती है।”

कार्यक्रम के दौरान समिति एवं समाजजनों द्वारा विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्हें पारंपरिक अंदाज में शाल व सम्मान चिह्न भेंट कर आशीर्वाद व शुभकामनाएँ दी गईं। विधायक ने इस सम्मान के लिए समिति और समाज के सभी सदस्यों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि वे समाज के सर्वांगीण विकास, सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और युवा पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ने हेतु निरंतर कार्यरत रहेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासी अंचल की सांस्कृतिक पहचान और धार्मिक परंपराएँ प्रदेश और देश की अमूल्य धरोहर हैं, जिनके संरक्षण और प्रसार के लिए जनप्रतिनिधियों और समाज का साझा प्रयास आवश्यक है।

महोत्सव में अलीराजपुर से पटलिया समाज के अनेक वरिष्ठजन उपस्थित रहे, जिनमें चंद्रशेखर आज़ाद नगर के हरीश भाबर, सरिता हरीश भाबर, तथा समाज के अन्य गणमान्य सदस्य विशेष रूप से शामिल हुए। उनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और अधिक बढ़ी।

श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि विधायक द्वारा दिए गए सहयोग और मार्गदर्शन से समाज को प्रोत्साहन मिला है और आने वाले समय में भी ऐसे धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजनों को और व्यापक स्वरूप मिलेगा। समोई का यह धर्म महोत्सव का उत्कृष्ट संगम बनकर क्षेत्र के लोगों के लिए एक प्रेरणादायी अवसर साबित हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.