समापन: कर्मचारियों को फिट रहने के लिए प्रेरित करेंगे इस तरह के खेल आयोजन: सांसद श्री डामोर

0

नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ
जनजातीय कार्यविभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन आज हो गया है। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुमान सिंह डामोर मौजूद रहे।
समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री डामोर ने कहा कि ऐसे आयोजन निश्चित ही खिलाड़ियों एवं कर्मचारियों को फिट रहने के लिए प्रेरित करेंगे एवं हमारी कोशिश रहेगी कि हम झाबुआ में इस तरीके के आयोजन को और बढ़ावा दें और साथ ही हमारे लिए यह प्रसन्नता का विषय है कि नवागत कलेक्टर रोहित सिंह भी खेल को बढ़ावा देने में हमेशा तत्पर रहते हैं हम सब मिलकर इन खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाकर ऐसा प्रयास करेंगे कि हमारे जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती सूरज डामोर ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सहायक आयुक्त श्री आर्या द्वारा जो नवाचार किया गया है कि महिलाएं भी खेल में क्यों पीछे रहे, इसके लिए श्री आर्य निश्चित ही बधाई के पात्र हैं, समापन संबोधन के बाद मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट बैट्समैन, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवं जिन टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है उन सभी टीमों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए, पुरुष विजेता ब्लॉक झाबुआ रहे, उपविजेता जिलाट्राइबल इलेवन रहे, महिलाओं में विजेता ब्लॉक पेटलावद एवं उपविजेता जिला झाबुआ ट्रायबल रही..
पुरुष वर्ग में बेस्ट बैट्समेन का खिताब विनीत तिवारी 182 रन, बेस्ट फील्डर योगेंद्र भदौरिया, बेस्ट सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर राघवेंद्र सिसोदिया, बेस्ट बॉलर नरेश राजपुरोहित, मैन ऑफ द सीरीज वैभव राठौर एवं मेंन ऑफ द मैच फाइनल रूपम गुंडिया रहे, इसी प्रकार महिला वर्ग में बेस्ट बैट्समैन रीता डामोर, रामा की तेज गेंदबाज पुष्पलता को बेस्ट बॉलर, मेन ऑफ द मैच एवं मैंन ऑफ द सीरीज का खिताब ममता बैरागी को दिया गया..

वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक दिवंगत श्री चेतन परमार की स्मृति में राकेश परमार द्वारा दोनों विजेता टीमों को 2500 ₹ की नकद राशि से सम्मानित किया गया, फाइनल मैच की निर्विघ्न अंपायरिंग अमजद खान एवं जगत शर्मा द्वारा की गयी..।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्या, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरज राठौर, अजय डामोर , पपीश पानेरी, खंड शिक्षा अधिकारी झाबुआ श्रीमती आयशा कुरेशी, खंड शिक्षा अधिकारी काली देवी एस. एन, सिरोठिया, खंड शिक्षा अधिकारी पेटलावद आर. के.गुप्ता, अध्यक्ष छात्रावास अधीक्षक संघ श्री विनोद खतेड़िया, प्रभारी प्राचार्य रातीतलाई रवि सिसोदिया एवं कन्या शाला प्राचार्य मनोज खाबिया थे, कार्यक्रम का संचालन हरीश कुंडल, एवं आभार आईशा कुरैशी द्वारा किया गया..

Leave A Reply

Your email address will not be published.