झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पारा द्वारा 15 दिवसीय नि:शुल्क समर कैम्प 16 से 31 मई तक आयोजन हुआ। इस समर कैम्प में पारा के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कैम्प में ड्राइंग, संगीत, खेल-खेल में शिक्षा, टीचनेक्स्ट एजूकेशन आदि गतिविधियों का संचालन किया गया। साथ ही बच्चों ने फन-पुल स्विमिंग, एलीफेंट स्लाइड, 4 जोकर्स मेरी-गो-राउंड आदि का जमकर लुत्फ उठाया। कैम्प के दौरान बच्चों को जल के महत्व के बारे में भी समझाया गया। इस बाबत् नई दुनिया द्वारा चलाये जा रहे जलाशय संरक्षण आइए सहेजे अपना पानी महाअभियान का विद्यालय के आचार्य परिवार एवं राजेन्द्रसूरी बाल विकास समिति के अध्यक्ष जैन रत्न प्रकाश छाजेड़ एवं समिति के सचिव एवं व्यवस्थापक प्रकाश तलेसरा ने इस प्रयास की सराहना की। इस कैम्प के सफल आयोजन के लिए राकेश पगारिया, यतीन्द्र सरतलिया, मौसम छाजेड़, रिजवान सैयद, कमला गाडरिया, आयुषी राठौड़, मेहरसिंह कलछिया, राजेन्द्र सोलंकी आदि अभिभावकों ने जमकर तारीफ की। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य इरफान खान ने बताया कि कैम्प के सफल आयोजन में कार्यालय प्रमुख रतनसिंह डोडवा, निर्मला कटारे, सुनीता चौहान, कविता मालवीय, देमा खराड़ी और शंकरलाल नायक का विशेष योगदान रहा।
Trending
- थाने की दीवार पर उठा सवाल, आदिवासी दिव्यांग की जमीन को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
- चंद्रशेखर आज़ाद नगर में आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल, अवैध शराब पर कार्रवाई न होने के आरोप
- लोक शिक्षण संचालनालय की टीम ने किया पीएम श्री कन्या हाईस्कूल छकतला का अवलोकन
- जर्जर पुल पर नो एंट्री: आलीराजपुर-मथवाड़ मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबंधित
- 9वाँ वार्षिक समारोह की भव्य शुरुआत, पारंपरिक वाद्य-यंत्र, वेशभूषा के साथ निकाली कलश यात्रा
- एनएच निर्माण में अधिग्रहित भूमि के मुआवजे को लेकर ग्रामीणों का विरोध, चार गुना मुआवजे की मांग
- पेसा एक्ट के तहत मथना गांव में खदान प्रस्ताव का विरोध, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
- बरझर पुलिस की तत्परता से बची महिला की जान
- आईटीआई जोबट में सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी का किया गया आयोजन
- तहसीलदार ने ग्राम धोरट में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया
Next Post