झाबुआ live के लिऐ कल्याणपुरा से उमेश चौहान
ग्राम पंचायत कल्याणपुरा के सफाई कर्मियो को वेतन नही मिलने से सफाई कर्मियो ने गाँव की सफाई बन्द करदी हे उन सफाई कर्मियो का गुजारा उन तिन हजार रूपयो मेही होता हे सफाई कर्मी सरपंच और सचिव से कई बार गुहार लगा चुके हे फिर भी कोई हल नही निकला अब सफाई कर्मी जाए तो कहा जाए
आज सुबह पंचायत खुद सफाई के लिए ट्रेक्टर लेकर निकली तो सफाई कर्मियो ने विरोध भी किया कहने लगे आप हमारा रोजगार छिन रहे हो हमारा हक आप नही छिन सकते फिर भी पंचायत के जिम्मेदार नही माने और गांव में ट्रेक्टर से कचरा उठवाया और सफाई की
सफाई तो की उसमे भी जनता ने कचरा उठाया और झाड़ू लगाया । गांव वाले तो मन में यही कहते रहे की पंचायत के पास पैसे नही हे तो खुद ही निकल आई नही तो इतने दिन ये कहा थे जब रोज नालियो का पानी सड़को पर बह रहा हे जगह जगह कचरों का ढेर लगा हुआ कई बार लोगो ने कहा पर किसी ने नही सुनी ।