सद्भावना मंच ने आपसी सौहाद्र्र बनाए रखने की नागरिकों को दिलाया संकल्प

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
अम्बेडकर गार्डन झाबुआ पर बैठक का आयोजन किया गया जिसका विषय था विगत एक सप्ताह से झाबुआ नगर एवं जिले के सोशल नेटवर्क एवं साइड पर जातिवाद, आरक्षण एवं एसे विभिन्न मुद्दों पर जो तथाकथित अनैतिक पोस्ट व बहस जो चल रही है। उस पर रोकथाम कर आपसी व्यवहार को बनाए रखना। जिसमें झाबुआ नगर एवं जिले के सामाजिक राजनैतिक एवं हर वर्ग के व्यक्तियों ने अपनी अपेक्षित उपस्थित दर्ज कराकर इस विषय पर खंडन कर अपने अपने पक्ष रखे ओर व्यवहारिक और नैतिक जिम्मेदारी का पूर्ण पालन कर नगर व जिले में आपसी व्यवहार और शांति को बनाए रखने का संकल्प लिया। इस बैठक का मूल उद्देश्य यह रहा की तथाकथित पोस्ट पर केसे रोक लगाई जाये और यदि एसी कोई क्रिया होती हे तो उससे केसे बाहर आकर निरकरण किया जाए। इस बैठक में प्रस्तावना नीरज खतेडिया ने रखी। कार्यक्रम का संचालन आदित्य वाजपेयी ने कर बैठक में मुख्य रूप से नगर के हर संगठन एवं समाज से प्रतिनिधि व समाजसेवी उपस्थित थे जिनमे आशीष भूरिया (अध्यक्ष यूथ कंग्रेस) लोकसभा झाबुआ रतलाम, भानु भूरिया (जिलाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा झाबुआ) हिमांशु त्रिवेदी नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद झाबुआ, गजेंद्रसिंह शक्तावत जिला प्रवक्ता राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना झाबुआ, अविनाश डोडीयार, बबलू काटारा, जिमी निर्मल, विनय भाबोर एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष झाबुआ, समाजसेवी हितेश सिंह चौहान थांदला, अजित चौहान, गौरव सक्सेना, शक्तिसिंह देवड़ा, शैलेन्द्र सिंगार, वीरेन्द्र गणावा, ऋषि डोडियार निलेश चंदेल, प्रशांत बामनिया एवं अन्य सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। उक्त विषय पर चर्चा कर यह निष्कर्ष निकाला गया कि झाबुआ के माहौल को जो कई पीढिय़ों से आपसी प्रेम व व्यवहार पर चला आ रहा है उसे ऐसे ही आगे भी चलाया जाए ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। अगर फिर भी कोई ऐसी हरकत या पोस्ट करता है तो तीन तरह से तत्काल कार्रवाई की जाएगी, उस व्यक्तिगत रूप से समझाया जाएगा, उस व्यक्ति के परिवार के समक्ष उक्त विषय पर चर्चाकर समझाया जाएगा। उक्त दोनों तरीकों से भी नहीं संभलता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उक्त बैठक मैं लगभग 60-65 संख्या उपस्थित रही व कार्यक्रम का आभार नयन टवली ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.