विपुल पंचाल@झाबुआ
संस्कार भारती के झाबुआ इकाई की वार्षिक बैठक का आयोजन धरामपुरी में हुआ जिसमें संस्कार भारती की प्रांतीय उपाध्यक्ष अंजलि चौहान रही मौजूद संस्कार भारती की झाबुआ इकाई ने कार्यक्रम की शुरुआत में प्रांतीय उपाध्यक्ष अंजलि चौहान का साल श्रीफल देकर स्वागत किया। उसके बाद स्वागत गीत स्मृति भट द्वारा प्रस्तुत किया गया बैठक में वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया व नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजलि चौहान ने संस्कार भारती पर उद्बोधन दिया। तत्पश्चात गुरु पूर्णिमा उत्सव का प्रारंभ गुरु वंदन द्वारा प्रारंभ किया गया जिसमें अतिथि महेश जी शर्मा वह योग गुरु रुकमणी वर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
संस्कार भारती के सदस्यों द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए संस्कार भारती झाबुआ इकाई द्वारा पद्मश्री महेश शर्मा योगगुरु रुकमणी वर्मा का सम्मान शाल श्रीफल द्वारा किया गया । कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत राग दरबारी गायन वह लोक कला की प्रस्तुति भीली बोली में नाट्य मंचन कर किया गया । पूरे वर्ष पूरे वर्ष की रूपरेखा तय की गई जिसमें संस्कार भारती के 70 से अधिक सदस्य उपस्थित हुए उक्त जानकारी संस्कार भारती की अध्यक्ष भारती सोनी ने दी।
)