संविधान दिवस पर जिला जेल परिसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग की टीम ने किया आयोजन

0

झाबुआ। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान को 26 नवंबर 1949 को अंगीकृत किया गया था इस दिवस को संपूर्ण भारतवर्ष में विभिन स्थान पर संविधान दिवस को हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान के स्लोगन के साथ जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

इसी तारतम्य में झाबुआ जिला जेल अधीक्षक डीके पगारे के नेतृत्व में जिला जेल परिसर में बंदियो के बीच संविधान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जेल अधीक्षक डीके पगारे  एव विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में कार्यरत यशवंत भंडारी  प्रदेश उपाध्यक्ष pd रायपुरिया प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक  बलसोरा संभाग अध्यक्ष बापू सिंह कटारा संभाग अध्यक्ष महिला सेल अनु भाबर ज्योति दीदी  संभाग महा सचिव सविता गुप्ता के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें सर्वप्रथम संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर की तेल चित्र पर दीप प्रजनन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। 

सर्वप्रथम संविधान दिवस के उपलक्ष में अधीक्षक पगारे के द्वारा प्रस्तावना पढ़ा गया एवं उसके पश्चात स्वागत उद्बोधन डॉ अशोक बलसोरा के द्वारा दिया गया साथी मंच पर आसीन सविता गुप्ता अनु भाबर ज्योति दीदी pd रायपुरिया यशवंत भंडारी आदि के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को संविधान के बारे में बताया वही चेतन चौहान अनु भाबर ने अपनी लोकगीतों के माध्यम से उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया वही यशवंत भंडारी ने उपस्थित बंदिया के लिए सरल सहज तरीके से अपनी बात उन तक पहुंचाने का प्रयास किया। इस अवसर पर जिला जेल परिसर स्टाफ के साथ-साथ राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग के दीपेश कटारा कीर्तिश जैन दीपक गहलोत, नगिनलाल नायक रेखा रागिनी सिंह राठौड़ संजय भारत सिंह आवासीया  मिथिया मेहरा सहित जेल परिसर का स्टाफ आदि उपस्थित थे और कार्यक्रम का सफल संचालन शरद शास्त्री के द्वारा किया गया जिन्होंने बीच-बीच में ओजस्वी गीत एवं रचनाएं भी प्रस्तुत की कार्यक्रम का आभार अंत में सीनियर सिटीजन प्रकोष्ठ के  संभाग अध्यक्ष बापू सिंह कटारा के द्वारा व्यक्त किया गया और वहीं अंत में जिला जेल अधीक्षक  दुष्यंत कुमार पगारे  के द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग का एवं ब्रह्माकुमारी संस्था तथा सामाजिक संस्था से जुड़े यशवंत भंडारी आदि का आत्मीय अभिनंदन किया और साथ ही भविष्य में भी इस प्रकार का सहयोग की अपेक्षा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.